दादरी विधायक तेजपाल नागर ने गरीब कल्याण योजना के तहत बांटा अन्न

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने गरीब कल्याण योजना के तहत बांटा अन्न

ग्रेटर नोएडा,5 अगस्त। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अन्न महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश की 80 हजार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 80 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसके तहत पूरे प्रदेश में गरीबों को अन्न वितरित किया जा रहा है। इसके साथ अन्न रखने के लिए एक वॉटरप्रूफ बैग भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी क्रम में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क राशन व बैग उपलब्ध वितरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री के निर्देशन में सभी पात्र लाभार्थियों को राशन व वॉटरप्रूफ बैग उपलब्ध कराया जा रहा है। दादरी विधायक ने कहा कि हर नागरिक हेतु खाद्यान्न व्यवस्था की सुनिश्चितता हमारा प्रण है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में यूपी सरकार ‘कोई प्रदेशवासी भूखा ना रहे’ संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। अंत्योदय के संकल्प को साकार करती इस योजना से प्रदेश के लगभग 15 करोड़ नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।

Spread the love