गरीब जरुरतमंद को उनके घर पर किया राशन व मास्क का वितरण

गरीब जरुरतमंद को उनके घर पर किया राशन व मास्क का वितरण

ग्रेटर नोएडा। कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को लेकर प्रदेश सररकार ने कर्फ्यू लगा दिया है, ऐसे में गरीब कामगार के लिए भोजन की समस्या खड़ी हो गयी है,ऐसे में सामाजिक संगठन गरीब झुग्गी झोपड़ी बस्ती में राशन वितरित कर गरीबों की सहायता कर रहे हैं। कमांडो अशोक सचिव उत्तर प्रदेश आप के नेतृत्व में सेक्टर पाई-वन स्थित मजदूरों की झुग्गी झोपड़ियों में खाद्ध सामग्री वितरित की गई तथा सभी को मास्क देते हुए कोरोना, ब्लैक व व्हाईट फंगस जैसी जानलेवा बीमारियों से सावधान रहने व बचाव हेतु जागरूक किया। इस दौरान आप कार्यकर्ता अनिल प्रधान, प्रिंस भावी, प्रवीण पहलवान, विशाल, ममता भाटी, गीता नागर, राकेश देवी व सुनील गौतम आदि उपस्थित रहे। इसी के साथ शीतल अश्रम ट्रस्ट के दवारा उसके सदस्य अशोक कमांडो ममता भाटी राकेश देवी सीमा भाटी गीता नागर और अन्य सदसियों दवारा ऐच्छर में गरीबों की सहायता के लिये राशन बांटा गया, इनका उदेश्य है कि कोई भी गरीब आचार व्यक्ति भूखा ना सोये और आगे भी शीतल अश्रम ट्रस्ट दवारा इसी प्रकार ज़रूरत मंदो की मदद जारी रहेगी।

Spread the love