पॉवर स्टेशन में तकनीकी खराबी से विद्युत आपूर्ति हुई ठप

पॉवर स्टेशन में तकनीकी खराबी से विद्युत आपूर्ति हुई ठप

रबूपुरा। मौसम में हल्का परिवर्तन आते ही बिजली की आँख मिचौली शुरू हो गई है। मशीन में तकनीकी खराबी के चलते बुधवार को समूचे दिन विधुत आपूर्ति ठप पड़ी रही। देर शाम तक कर्मचारी मशीन दुरुस्त करने के लिये दौड़ते रहे लेकिन कोई सफलता नही मिली। लोगो की मानें तो अक्सर थोड़ा सा मौसम गर्माते ही बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू हो जाता है। बीते एक सप्ताह में तीसरी बार उपकेंद्र की मशीन में खराबी आई है। अगर इसी प्रकार मशीनें खराब होती रहीं तो आगामी दिनों में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। वही सूत्रों का दावा है कि कस्बा स्थित उपकेंद्र में लगी मशीनों में कुछ पुर्जे जर्जर हो चुके हैं। विभागीय लापरवाही के चलते उन्हें नया लगाने की बजाह जुगाड बाजी करके चालू कर दिया जाता है। जोकि कुछ समय उपरांत ही पुनः फाल्ट कर देते हैं। उपकेंद्र जेई का कहना है कि मशीन के फाल्ट को ठीक किया जा रहा है तथा जल्द आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

Spread the love