किसानों की समस्या का समाधान करने पहुँची जीबीयू की टीम

ग्रेटर नोएडा। अजायबपुर रेलवे फाटक पर सेतु निगम द्वारा बनाए जाने वाले ओवरब्रिज को लेकर जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के सामाजिक समाघाट निर्धारण अध्ययन करने वाली टीम ने आज समाउद्दीनपुर के प्राइमरी स्कूल किसानों से वार्ता की। किसानों ने टीम के सदस्यों से नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुताबिक सर्किल रेट का चार गुना मुआवज़ा व परिवार के प्रत्येक सदस्य को नोकरी देने समेत अन्य सुविधा देने की मांग की व खसरा संख्या 31 में बनी आबादी बदले में अन्य स्थान पर उतनी ही जमीन देने या उचित प्रतिकर दिलाने की मांग रखी। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की एसआईए टीम के अध्यक्ष
प्रो एन पी मलकानिया, ने किसानों को उचित कार्यवाही कराने का भरोसा देते हुए कहा कि उनकी बात को शासन तक पहुँचाया जाएगा ताकि किसानों का कम से कम नुकसान हो सके।टीम में
डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ अरविन्द कुमार सिंह, डॉ ओम् प्रकाश ओर किसान की तरफ से राजपाल सिंह जीतन ,श्रीमती संतलेश, श्रीमती उषा ,विनोद कसाना, महेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Spread the love