ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर में शनिवार के दिन पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन “बाल दिवस” के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर आल्विन पिन्टो ने नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया। इस अवसर पर स्कूल के शत प्रतिशत अध्यापक-अध्यापिकाओं ने किसी न किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए बच्चों के लिए अपना समर्पण पेश किया तथा अनेकों कार्यक्रम जैसे गीत, संगीत, नृत्य, अभिभाषण आदि प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर आल्विन पिन्टो ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं इनके विचार व प्रतिभा देश को नई दिशा देगी इसलिए इन्हें सही ज्ञान के साथ इनको हम सबके प्रेम की अति आवश्यकता है प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर देश में बालक-बालिकाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के समाचारों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमें अपनी सोच में बदलाव करना होगा तथा एक साथ मिलकर ऐसे कुकृत्यों के खिलाफ खड़े होना होगा तभी ये बालक खुली हवा में श्वास लेते हुए आगे बढ़ेंगे।