30वें स्थापना दिवस पर ग्रेनो प्राधिकरण का ओपेन जिम का तोहफा

30वें स्थापना दिवस पर ग्रेनो प्राधिकरण का ओपेन जिम का तोहफा

ग्रेटर नोएडा,24 जनवरी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 30वें स्थापना दिवस पर शहर वासियों को ओपेन जिम का सौगात दे रहा है। प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न सेक्टरों में 34 ओपेन जिम स्थापित करने का निर्णय लिया है। ओपेन जिम में 17 प्रकार के आधुनिक एवं यूजर फ्रेंडली व्यायाम मशीने लगाया जा रहा है। अपर मुख्य कार्यपालक के अनुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस 28 जनवरी को सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में पहला ओपेन जिम शहरवासियों को सौंप दिया जाएगा। जिसका उपयोग ग्रेटर नोएडा निवासी अपनी फिटनेश, स्वास्थ्य एवं व्यायाम के लिए कर सकेंगे। ओपेन जिम में मुख्य रुप से एयर वॉकर, सीटेड चेस्ट प्रेस, हार्स राइडर, एयर स्विंग, आर्म ह्वील, लेग प्रेस, पुल चेयर, ट्वीस्टर, एक्सरसाइजिंग बार्स, फिक्स्ड डम्बल आदि शामिल है। प्राधिकरण शहर के अन्य 34 सेक्टरों में ओपेन जिम लगा रहा है, जिसमें सेक्टर सिग्मा-1,2,3,4, सेक्टर-3 पॉकेट-ए, पी-3,पी-4,ओमेगा-1, बिल्डर एरिया, डेल्टा-1,2,3, बीटा-1,2, गामा-1,2, ओमीक्रोन-1,2,3,1ए,रो-1,2, पाई-1, स्वर्ण नगरी, जू-1,2,3, म्यू-1,2, जीटा-1,ईटा-1,अल्फा-1,2 आदि पार्कों में आगामी तीन माह में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन सभी ओपेन जिम का रखरखाव व मेन्टिनेन्स की जिम्मेदारी पांच साल के लिए ठेकेदार की होगी। ओपेन जिम के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 5.50 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है।

Spread the love
RELATED ARTICLES