वाणिज्य विभाग ने जीएसटी में पंजीयन बढ़ाने के लिए व्यापारियों को किया जागरुक

वाणिज्य विभाग ने जीएसटी में पंजीयन बढ़ाने के लिए व्यापारियों को किया जागरुक

ग्रेटर नोएडा,2 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार राज्य जीएसटी विभाग द्वारा पंजीयन बढ़ाने के लिए एक व्यापारी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार एडिशनल कमिश्नर नोएडा चन्द्र भूषण सिंह एवम ज्वाइंट कमिश्नर मुकेश पाण्डेय के पर्यवेक्षण में 4 हेल्प डेस्क का भी संचालन किया जा रहा है जिसमें व्यापारियों को रिटर्न फाइल करने एवम् अन्य कार्यों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, क्षेत्रों में व्यापारियों की सहायता एवम् मार्गदर्शन के लिए सतत रूप से कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर व्यापारियों को बताया गया कि जीएसटी उनके लिए किस प्रकार लाभकारी है। वे अपना लेन-देन जीएसटी के माध्यम से ही करें। लोगों को जीएसटी पंजीकरण से होने वाले लाभ के साथ ही सरल व सुगम रिर्टन, दुर्घटना बीमा आदि से जुड़ी परेशानियों के संबंध में भी जानकारी दी गई। कैंप का आयोजन सेक्टर 93 मार्केट में हुआ, इस अवसर पर एकत्रित व्यापारियों को असिस्टेंट कमिश्नर खंड-14 सुभाष पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजीयन से व्यापारी को बहुत से लाभ होते हैं। जीएसटी में पंजीयन के फायदे तथा पंजीकृत व्यापारियों के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में वाणिज्य कर अधिकारी श्री पंकज तिवारी, सुखबीर सिंह, प्रमुख व्यापारी संजय भाटी, राजीव त्यागी, नोएडा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार एवम् अन्य सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

Spread the love