सड़क के गढ्ढों में हुए जलभराव व कीचड़ से ग्रामीणों का आवागमन हुआ मुश्किल

सड़क के गढ्ढों में हुए जलभराव व कीचड़ से ग्रामीणों का आवागमन हुआ मुश्किल

रबूपुरा। गत दिनों हुई बारिश के कारण सडक के गढ्ढों में हुए जलभराव व कीचड़ ने आवागमन की समस्या और बढ़ा दी है। जिसके कारण करीब आधा दर्जन गांव के छात्रों एवं दैनिक यात्रियों को भारी पेरशानी से जूझना पड़ रहा है। कई बार इस क्षतिग्रस्त मार्ग पर गढ्ढे व कीचड़ हादसों का कारण भी बन जाते हैं और लोग चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन ने उक्त मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक रबूपुरा से वाया पारसौल दनकौर को जाने वाले मार्ग पर कई जगह सड़क टूट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे पचोकरा, चांदपुर, शाहपुर, आछेपुर, पारसौल आदि गांव के लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए तो आवागमन में समस्या होती ही है साथ ही हर रोज दनकौर, बिलासपुर, नोएड़ा जाने वाले दैनिक यात्रियों को बेहद परेशानी होती है। कई बार बाईक, साईकिल आदि फिसलने से स्कूल जाने वाले छात्र या अन्य लोग चोटिल भी हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यूं तो क्षेत्र में विकास का जमकर डंका बज रहा है। एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, ट्रामा सेंटर समेत सरकार की दर्जनों योजनाओं से क्षेत्र की तस्वीर बदलने के सपने संजोये जा रहे हैं लेकिन उक्त मार्ग की मरम्मत कब हो सकेगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

Spread the love