एनआईईटी ग्रेनो में ओरिएंटेशन डे व डीएलटी लैब का उदघाटन, सचिव तकनीकी शिक्षा उ.प्र. ने किया उत्साहवर्धन

एनआईईटी ग्रेनो में ओरिएंटेशन डे व डीएलटी लैब का उदघाटन, सचिव तकनीकी शिक्षा उ.प्र. ने किया उत्साहवर्धन

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में प्रथम वर्ष के नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के ओरिएंटेशन डे का आयोजन किया गया। इसी के साथ डीएलटी लैब, जो ब्लॉकचैन तकनीक में विश्व की अग्रणी कंपनी है, का उदघाटन भी एनआईईटी कैंपस में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं तकनीकी शिक्षा उत्तर प्रदेश, अतिथि अजय सिंह (डीएलटी लैब के सह-संस्थापक एवं मुख्य सूचना अधिकारी),एनआईईटी के मेंटर अशोक सिंह, एनआईईटी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ओ.पी. अग्रवाल, एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नीमा अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा, महानिदेशक प्रवीण सोनेजा, निदेशक डॉ. विनोद एम. कापसे, निदेशक फार्मेसी डॉ. अविजित मजूमदर, निदेशक परियोजना डॉ. प्रवीण पचौरी, डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। एनआईईटी के मेंटर अशोक सिंह ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भारत की युवा शक्ति ही पुरानी नींव पर नए भारत का निर्माण करेगी और हम उस युवाशक्ति को वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। रमन बत्रा एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एनआईईटी ने कहा कि एनआईईटी ने इन्नोवेशन के माध्यम से उच्च शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन करके दिखाया है और जिस तरह से बहुत ही कम समय में बुलंदियों तक पहुंचा है उसके पीछे एनआईईटी के प्रत्येक सदस्य का अमूल्य योगदान है। डॉ. विनोद एम. कापसे ने एनआईईटी से संदर्भित सभी विषयों जैसे कि पाठ्यक्रम, इनफ्रास्ट्रक्चर आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। फार्मेसी डॉ. अविजित मजूमदर ने फार्मेसी इंस्टीट्यूट के विषय में विद्यार्थियों के साथ आवश्यक जानकरियाँ साझा कीं। डॉ. ओ. पी. अग्रवाल ने विद्यार्थियों की हौसला-अफजाई की और उनसे एक अच्छा नागरिन और इंसान बनने के अपील की। उन्होने कहा कि एनआईईटी किसी अपने प्रत्येक विद्यार्थी के सपनों को हकीकत बदलने के लिए अपनी जी जान से हमेशा जुटा रहेगा।
Inauguration of Orientation Day and DLT Lab in NIET Greno, Secretary Technical Education, Uttar Pradesh. encouraged by
अतिथि अजय ने संस्थान में डीएलटी लैब के उदघाटन पर संस्थान को बधाई दी तथा विद्यार्थियों से कहा कि ब्लॉकचैन तकनीक का उपयोग भविष्य में रोजगार की अपार संभावनाओं का सृजन करेगा। उन्होंने नवीनतम तकनीकों को तकनीकी शिक्षा के पाठ्यक्रम की मुख्यधारा में जोड़ने के एनआईईटी के दृष्टिकोण की सराहना की। मुख्य अतिथि आलोक कुमार, सचिव उत्तर प्रदेश एवं तकनीकी शिक्षा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि तकनीक के प्रयोग से कल्पनातीत परिणाम प्राप्त किए जा सकते है और प्रतियोगिता में आगे बने रहने के लिए यह आज की जरूरत है। उन्होंने एनआईईटी ग्रेटर नोएडा को एनआईआरएफ-2021 रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में एकेटीयू के नंबर 1 प्राइवेट इंस्टीट्यूट के रूप में अपनी जगह बनाने के लिए बधाई दी और कहा कि मेरी अपेक्षा है कि एनआईईटी अगले वर्ष की एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 100 इंस्टीटयूट्स में अपनी जगह बनाए। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से एनआईईटी अपने विद्यार्थियों को इंडस्ट्री एक्सपोज़र दे रहा है तथा नवीनतम तकनीकों पर आधारित प्रयोगशालाएं स्थापित कर रहा है वहीं भविष्य की मांग है और इससे रोजगार की संभावनाएं तो बढ़ेंगी ही और एन्टरप्रिन्योरशिप की संस्कृति भी विकसित होगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि आप अपनी पढ़ाई के प्रति दृढ़ संकल्पित रहें और देश के विकास में अपने पूरा योगदान दें। आलोक कुमार ने आगे कहा कि इस देश के नौजवानों ने देश के विकास की नयी परिभाषा लिखने का बीड़ा उठाया है और वह दिन दूर नहीं जब भारत एक समृद्ध और विकसित राष्ट्र के रूप में विश्वपटल पर अपनी पहचान बनाएगा। उन्होने ज़ोर देते हुये कहा कि हमें जुनून की हद तक मेहनत और परिश्रम करके स्वयं ही अपना भविष्य स्वर्णिम बनाना है। प्रवीण सोनेजा (महानिदेशक एनआईईटी) ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों से अपने कर्म के प्रति समर्पण तथा अनुशासन की भावना से प्रतिबद्ध होने की अपील की।

Spread the love