ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 12वीं (आईएससी) की बोर्ड परीक्षाएं आरम्भ हुईं। इस परीक्षा के लिए स्कूल के कुल 150 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जो काफी उत्साहित दिखाई दिये। परीक्षा के आरम्भ में स्कूल के प्राधानाचार्य फादर आल्विन पिन्टो ने एक लघु प्रार्थना सभा आयोजित की तथा सभी का उत्साहवर्धन करते हुऐ पूरी ईमानदारी और लगन के साथ अपना कौशल दिखाने के लिए प्रेरित किया। विदित है कि कोरोना संकट के दौरान पिछले सत्रों में बोर्ड परिक्षाएं निरस्त होती रही है तथा विद्यार्थियों द्वारा अन्य पिछली परीक्षाओं के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुऐ परिक्षाफल घोषित होते रहे हैं।
ISC board examinations started in St. Joseph’s School, Principal Father Alvin Pinto encouraged
वहीं बोर्ड ने इस सत्र में परीक्षा प्रणाली में बदलाव करते हुऐ सभी प्रश्नों को बहु-विकल्पीय प्रारूप में पूछने का निर्णय लिया है। परीक्षा के लिए सभी निरीक्षक बाहर के स्कूलों से आये थे तथा उनका चयन भी सीधे बोर्ड दवारा ही किया गया, वहीं परीक्षा अपरान्ह ठीक 2 बजे प्रारम्भ की गयी।