एक्यूरेट कॉलेज में एमएसएमई-आईडी की तरफ से स्टार्ट-अप यूनिट पर व्याख्यान आयोजित

Lecture on Start-up Unit organized by MSME-ID at Accurate College

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एक्यूरेट कॉलेज में केन्द्र सरकार की मीडियम एवं स्माल स्केल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने वाली संस्था ने एक व्याख्यान करके कालेज के मैंनेजमेंट , इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के इंटरप्रिन्य़ोर सोच रखने वाले ऐसे सौ छात्रों का चयन करके उनको इंटरप्रिन्य़ोर बनने के सारे मानकों के बारे में वृहद व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान में एमएसएमई- डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के हेड ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ.आर. के. भारती ने इनोवेटिव थाट क्रियेशन के वातावरण के बारे में वृहद उदाहरणों से उत्साहित किया। एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. डी. एस. तोमर ने संस्था के विभिन्न गतिविधियों के बारे में परिचित कराया। ए.के. ओझा ने केंद्र सरकार की ऐसी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जिनसे युवाओं को स्टार्टप और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सहायता मिलती है। लैंड रिक्वायरमेंट, सब्सिडी, बैंकिंग एंड फाइनेंस, रिबेट्स और ल़ोन के लिए पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया।

Lecture on Start-up Unit organized by MSME-ID at Accurate College

शारदा यूनीवर्सिटी के लांच पैड के डायरेक्टर डॉ. अमित सहगल ने आइडियाज को इंप्लीमेंट कैसे करें वो तरीके समझाया। यंग इंटरप्रिन्य़ोर,  एक्यूरेट इन्स्टीट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक में भाभा इन्क्यूवेशन सेंटर स्थापित करने वाले वी.एस. एनर्जी के संस्थापक विवेक सिंह ने इस केंद्र पर बनने वाले चौदह प्रोडक्ट की विशेषता, उनके प्रोडक्शन,मार्केटिंग, प्राइसिंग, प्रतिस्पर्धा और स्टार्टप के चेलैंजेज के बारे में बताया। एम एस एम ई ज्वाइंट डायरेक्टर की उपस्थिति में एमओयू साइन किया गया, जिससे इस यूनिट को व्यवसायिक यूनिट के रूप में विकसित किया जायेगा। किसी भी एकेडमिक संस्था में ये अपने तरीके की एक अनुपम पहल है। एक्यूरेट कालेज के मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. सतीष मट्टा ने कालेज के इंटरप्रिन्य़ोरशिप ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम में ऐसे छह छात्र समूह निकलकर आगे आये जो अपना स्टार्टप स्थापित करना चाहते हैं। पालीटेक्निक के डायरेक्टर डॉ. सुनील मिश्रा ने ऐसे समूहों का आरियेंटेशन और परिचय कराया तथा आश्वस्त किया कि आने वाले तीन माह में हम ऐसे दस इंटरप्रिन्य़ोरशिप छात्र समूह तैयार करके ऐसे आसपास के दस गांवों में ऐसे नवाचार कार्य शुरू कराये जायेंगे जिससे नयी शिक्षा नीति -2020 के अनुसार हम संस्था को समाज सहयोगी बनाकर छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान दिला सकें। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सरकार के इस प्रयास की सराहना की।

 

Spread the love