सोसाइटी में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री सप्ताह का समापन कार्यक्रम

Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri Week Concluding Program at Stellar MI Society

ग्रेटर नोएडा। स्टेलर एमआई सोसाइटी,ओमिक्रोन तीन में पिछले एक सप्ताह से आज तक चल रहे कार्यक्रम “महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री सप्ताह ” का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण अग्रवाल (राष्ट्रीय प्रवक्ता ,भाजपा) अन्य अतिथि नेहा शर्मा (आई.ए,एस. एवं ए.सी.ओ. नॉएडा ऑथोरिटी) एवं अन्य अतिथि दर्पण अमरवंशी ( जॉइंट कमिश्नर सेंट्रल एक्साइज कस्टम) थे। कार्यक्रम में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं -कविता, भाषण पेंटिंग, फैशन शो, नाटक आदि का आयोजन हुआ.कार्यक्रम में सभी स्टेलर वासियों एवं सभी बच्चों ने हिस्सा लिया।
Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri Week Concluding Program at Stellar MI Society,स्टेलर एमआई सोसाइटी में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री सप्ताह  का समापन कार्यक्रम ,Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri Week Concluding Program at Stellar MI Society,स्टेलर एमआई सोसाइटी में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री सप्ताह  का समापन कार्यक्रम ,संवाद एक्सप्रेस,Samvad Express
कार्यक्रम के संयोजक डॉ अखिलेश कुमार, फ्लैट ई 105 के निवासी हैं.अन्य सदस्य अभय मिश्रा ,तजिंदर देवरा ,हरेन्दर सिंघल ,विनीत मिश्रा ,लोकेश गेहलोत थे .पेंटिंग प्रतियोगिता में 10से 15 वर्ष के बच्चों में प्रथम -ऋषिका,आरना ,द्वितीय -सार्वी, मनीष एवं त्रृतीय -मनीष ,मान्या बच्चे रहे।4 से9 वर्ष के बच्चों में प्रथम- निशिता, चैतन्य, द्वितीय- अद्विका , तृतीय- शानावी बच्चे रहे .भाषण प्रतियोगिता में प्रथम-राधिका,ज़ारा, द्वितीय-यशस्वी, अनीश, तृतीय नयनिका,रानी रहे। कविता प्रतियोगिता में प्रथम-यशवर्धन, दृष्टि, द्वितीय-यशिका, नव्या एवं तृतीय- गोरना, श्रुति रहे। मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण ने बच्चों से कई सवाल पूछे ,उन्हें गाँधी और शास्त्री जी के कुछ रोचक किस्से सुनाए। उन्होंने कहा की बच्चों को गाँधी जी की सीख का पालन करना चाहिए। बिना नैतिक आधार के कोई भी पवित्र और सफल नहीं हो सकता। जीवन साधारण रखें विचार ऊँचे रखें। आज के विद्यालयों में आधुनिकता और नै तकनीकी की बातें सीखने के बड़े- बड़े दावे किये जाते हैं परन्तु नैतिकता सिखाने पर कोई ध्यान नहीं देता . माता पिता को भी बचपन से बच्चों को नैतिकता सिखाई जानी चाहिए। बच्चों को खूब मेहनत करनी चाहिए और अपने काम में गाँधी की तरह लगे रहना चाहिए। सफलता के लिए सादा जीवन उच्च विचार का अनुसरण किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में रेयांश आदि बच्चों ने गाँधी जी पर नाटक भी किया। छोटे बच्चों ने नृत्य और गायन किया।

Spread the love