सम्राट महिर भोज के नाम से जेवर एयरपोर्ट रखने की मांग को लेकर मिहिर सेना ने दिया धरना

सम्राट महिर भोज के नाम से जेवर एयरपोर्ट रखने की मांग को लेकर मिहिर सेना ने दिया धरना

ग्रेटर नोएडा,25 फरवरी। जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज रखे जाने की मांग को लेकर लिए महिर सेना के कार्यकर्ताओं ने सम्राट महिर भोट सिटी पार्क के सामने धरना पर बैठकर प्रदर्शन किया। लोगों की मांग है कि जेवर एयरपोर्ट का नाम जब तक सम्राट मिहिर भोज नहीं रखा जाता है तब तक धरना जारी रहेगा। अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार के विरोध में वह अपना प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेंगे। रोहताश चौधरी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक तरफ जहां किसान उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वीर सेना पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रेटर नोएडा सिटी पार्क के सामने धरने पर बैठ गए धरना कर रहे लोगों का कहना है कि जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज रखा जाना चाहिए ताकि जिले की पहचान बनी रहे इसके साथ ही धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, उनका धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। विजेंद्र नगर राष्ट्रीय, अध्यक्ष मिहिर सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र नागर का कहना है कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारकर वह चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतने के बाद जेवर एयरपोर्ट का नाम मिहिर भोज एयरपोर्ट रखा जाएगा।

Spread the love