ग्रेटर नोएडा। आम आदमी पार्टी दादरी विधानसभा में मंगलवार को कार बाइक रैली निकाल रही है, जिसमें आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह शामिल हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने प्रेस वार्ता में बताया कि 4 जनवरी को सुबह 11 बजे एक विशाल कार-बाईक रैली का आयोजन 62 विधानसभा के प्रत्याशी संजय सिंह तुग़लपुर के समर्थन में कुलेसरा से शुरू कर दादरी होते हुए दुजाना गांव में समापन किया जा रहा है। जिसका नेतृत्व आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पश्चिमी उत्तरप्रदेश के चुनाव प्रभारी सोमेंद्र ढाका करेंगे। दादरी प्रत्याशी संजय सिंह तुगलपुर ने बताया रैली का उद्देश्य विधानसभा के मतदाताओं को अरविंद केजरीवाल द्वारा दी जा रही गारंटी योजना से जागरूक व जानकार बनाना है ताकि वे आम आदमी पार्टी द्वारा अब तक किये गए जनविकास कार्यों के प्रति जागरूक व जानकार बन सकें।
प्रदेश सचिव कमांडो अशोक ने बताया कि उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव में पार्टी के क्षेत्रीय प्रत्याशी संजय सिंह तुगलपुर द्वारा किये गए महत्वपूर्ण वायदों जैसे कि हर घर को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली व सभी किसानों के बिजली बिल माफ़ करना एवं प्रतिवर्ष प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी/रोजगार के अवसर व संसाधन देना व पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को 5 हजार का बेरोजगारी भत्ता देना व उत्तरप्रदेश की 18 वर्षीय उम्र से अधिक महिलाओं को प्रति माह एक हजार की सम्मान राशि देना जैसी गारंटी शामिल है। जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे।