मंगलमय संस्थान में एनसीसी की छात्राओं 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव को वर्चुअल मनाया

NCC girl students celebrated the 25th National Youth Festival virtual in Mangalmay Sansthan

ग्रेटर नोएडा,13 जनवरी। मंगलमय संस्थान में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अन्तर्गत 31 यू.पी. गर्ल्स बटालियन के सहयोग से कोविड प्रोटोकॉल को अपनाते हुए वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रमा का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन  अतुल मंगल ने किया। उन्होंने सभी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज का युवा हमारा भविष्य है और उन्हे स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना है। वाइस चेयरमैन आयुष मंगल ने आज के युवा को स्वामी विवेकानंद से सीख लेनी चाहिये व उन्होंने युवाओं के जीवन में ज्ञान का महत्व समझाया। इस अवसर पर डायरेक्टर प्लानिंग अरूण राणा ने युवा छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुये उन्हें स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीख लेने के लिये प्रेरित किया व बताया कि जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने भी छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा ज्ञान के बिना हमारा जीवन अधूरा है व जीवन में कुछ बनने के लिये ज्ञान का होना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर लेफिटनेंट डॉ. सीमा सिंह ने किया व युवा छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। अन्नू, रूचि, सुरभि, ममता ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर कुछ शब्द कहें व पोस्टर के द्वारा उनके जीवन को दर्शाया। डॉ. श्वेता कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम को जज किया।

Spread the love