ग्रेनो वेस्ट में आधार सुविधा केंद्र और अधूरे सडकों को बनाने के लिए सीईओ से मिला नेफोवा

ग्रेनो वेस्ट में आधार सुविधा केंद्र और अधूरे सडकों को बनाने के लिए सीईओ से मिला नेफोवा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में बुधवार को सीईओ ग्रेटर नोएडा नरेंद्र भूषण जी बालक इण्टर कॉलेज में प्राधिकरण के अस्थायी ऑफिस में निवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए। नेफोवा ने ग्रेनो वेस्ट में आधार सुविधा केंद्र बनाने के लिए फिर से निवेदन किया। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट में कहीं भी आधार सुविधा केंद्र नहीं है। ग्रेनो वेस्ट में बसने वाले निवासियों को अपने एवँ अपने परिवार के सदस्यों के आधार में एड्रेस बदलाव करवाने या बच्चों के आधार बनवाने की जरुरत पड़ते रहती है। परन्तु ग्रेनो वेस्ट में आधार सुविधा केंद्र ना होने की वजह से आधार से सम्बंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिए नोएडा, ग़ाज़ियाबाद या दिल्ली जाना पड़ता है। इस सम्बन्ध में पहले भी प्राधिकरण के सीईओ संग कई ऑनलाइन/ऑफलाइन मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा हुयी है। प्राधिकरण के सीईओ द्वारा ग्रेनो वेस्ट में आधार सुविधा केंद्र स्थापित करवाने की बात भी कहा गया था, परन्तु अभी तक इस सम्बन्ध में कुछ भी नहीं हुआ है। सीईओ नरेंद्र भूषण जी ने बताया कि आधार सुविधा केंद्र प्राधिकरण के तरफ से स्वीकृत है। आधार सुविधा केंद्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग प्राधिकरण की मीटिंग भी हुयी है। जल्दी ही फिर से एक और मीटिंग कर ग्रेनो वेस्ट में आधार सुविधा केंद्र को मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा। नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आधार सुविधा केंद्र के अलावा ग़ाज़ियाबाद NH-24 से ग्रेटर नोएडा के प्रवेश द्वार तिगड़ी गोलचक्कर एंट्री पॉइंट पर रोड के दोनों तरफ ऑफिस/कमरे नुमा भवन, जो अघोषित शौचालय बना हुआ है, के मरम्मत एवँ जीर्णोद्धार के बारे में और ग्रेनो वेस्ट के निम्न प्रस्तावित सड़कों जो अभी तक अधूरे हैं उन्हें पूरा करने के बारे में भी बात हुयी।
अधूरे सड़कों का विवरण:
1. हनुमान मंदिर गोलचक्कर से गैलेक्सी वेगा वाली सड़क (टेकजोन-4 और सेक्टर-2 के बीच की सड़क)
2. 60मीटर NH-24 लिंक रोड पर पैरामाउंट गोलचक्कर से 130 मीटर तक जोड़ने वाली प्रस्तावित सड़क (सेक्टर-2 और सेक्टर-3 के बीच की सड़क)
3. 60मीटर NH-24 लिंक रोड पर बालक इण्टर कॉलेज गोलचक्कर से 130 मीटर तक जोड़ने वाली प्रस्तावित सड़क (सेक्टर-3 और KP-V के बीच की सड़क)
4. 60मीटर NH-24 लिंक रोड की पुलिस लाइन के पास एक तरफ की अधूरी सड़क (न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर से पुलिस लाइन)
5. सेक्टर-1 में GH-04 (Earth Towne) और GH-05A (पैरामाउंट इमोशन) के बीच की सड़क
6. सेक्टर-1 में GH-07A (Arihant Arden) और GH-08 (सुपरटेक इकोविलेज-1) के बीच की सड़क
ग्रेनो प्राधिकरण के जीएम अशोक अरोड़ा ने बताया कि तिगड़ी एंट्री गेट पर ऑफिस/कमरे नुमा भवन के मरम्मत का एस्टीमेट तैयार हो चुका है और जल्दी ही उसका टेण्डर प्रक्रिया से मरम्मत कराया जायेगा। अधूरे सडकों के बारे में बताया कि कई मामलों में माननीय सुप्रीम कोर्ट का स्टे है और जब तक कोई फैसला नहीं आता तब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकती। सेक्टर-1 के कुछ लटके सडकों के बारे में बताया कि जमीन के मालिकों से लगातार वार्ता जारी है, जल्दी ही उनके वाद का निस्तारण कर अधूरे सडकों को पूरा किया जाएगा। नेफोवा सदस्य गौरव पटेल ने बताया कि श्री राधा स्काई गार्डनसोसाइटी में बेसमेंट लीकेज और सीपेज की समस्या और सेक्टर-16B के टूटे सड़कों की समस्या को सीईओ नरेंद्र भूषण के सामने रखा। सीईओ ने बेसमेंट लीकेज के संबंध में जीएम प्लानिंग को त्वरित निर्देश दिए कि कई सोसायटियों में बेसमेंट चूने की शिकायत आ रही है। अतः बिल्डिंग के स्ट्रक्चरल सर्टिफिकेट जारी करने वाली जामिया स्ट्रक्चरल ऑडिट कंपनी इंस्टीट्यूट का अगले 3 महीने तक लाइसेंस कैंसिल कर किसी अन्य कंपनी से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का निर्देश दिया। सेक्टर-16B के टूटे सड़कों के मामले में संबंधित अधिकारी ने क्षेत्र का दौरा किया और 3-4 दिन में गड्ढों को भरवाने का आश्वासन दिया है।

Spread the love