ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसफ विद्यालय में प्रधानाचार्य का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत केक काटने की रस्म से हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिंटो के साथ हैड मिस्ट्रेस सिस्टर सीथा, सिस्टर मेबल व विद्यालय प्रबंधक फादर विनोय भी उपस्थित थे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खूबसूरत कार्ड एव गुलदस्ते देकर अपनी शुभकामनाएँ प्रकट की। कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक मनमोहक श्रृंखला प्रस्तुत की गई। सभी के मन में इस आयोजन को लेकर एक अलग ही उत्साह नज़र आ रहा था। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों में शुभकामनाओं के धन्यवाद स्वरूप चॉकलेट वितरण करवाई।
सेन्ट जोसेफ स्कूल में धूमधाम से मनाया गया प्रधानाचार्य का जन्मदिन
