रबूपुरा के दो बच्चों ने प्रतियोगिता जीतकर सैनिक स्कूल में पाया प्रवेश

रबूपुरा के दो बच्चों ने प्रतियोगिता जीतकर सैनिक स्कूल में पाया प्रवेशरबूपुरा के दो बच्चों ने प्रतियोगिता जीतकर सैनिक स्कूल में पाया प्रवेश
रबूपुरा। सैकड़ो छात्रों के मध्य हुई प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रबूपुरा के गांव निवासी 2 छात्रों ने प्रदेश के सैनिक स्कूल में प्रवेश पाया है। उनकी यह कामयाबी परिजनों के साथ-साथ सभी के लिये गौरव की बात है तथा अन्य छात्रों के लिये प्रेरणादायी है। गांव आकलपुर निवासी मदनपाल ने बताया कि क्लास 6 में पढ़ने वाले उनके पुत्र प्रिन्स भाटी व सातवीं में पढ़ाई कर रहे भतीजे प्रशान्त भाटी ने जनवरी माह में गाजियाबाद स्थित एक विद्यालय में आयोजित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमे नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर आदि के सैकड़ों छात्र शामिल हुए। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर प्रशान्त भाटी ने दूसरा स्थान हासिल किया तो इसके साथ ही प्रिन्स भाटी भी विजयी रहा।जिसके उपरांत प्रतियोगिता कमैटी द्वारा मैरिट के आधार पर दोनों बच्चों का रज्जू भैया सैनिक स्कूल शिकारपुर में चयन किया गया है। आगे मदन कहते हैं कि दोनों बच्चों की पढ़ाई में पहले से ही बहुत लगन है तथा उनकी मेहनत रंग लाई है। उनकी सफलता के लिए सहयोग में परिवार का सदैव पूर्णतयः सहयोग रहेगा।

Spread the love