ग्रेटर नोएडा,24 फरवरी। इन्नोवेटिव इस्टीट्यूट ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय स्पोर्टस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रराम्भ महाविद्यलाय के संस्थापक डॉ.के. आर शर्मा एवं सीईओ देवाशीष गौड़ ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं छात्रों शुभकामानाएं ज्ञापित कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. तितिक्षा शर्मा ने बताया कि बौद्धिक विकास के साथ-साथ छात्रों के शारीरिक विकास भी अपरिहार्य है। महाविद्यालय के वित्तीय निदेशक ऊषा शर्मा ने छात्रों को शारीरिक विकास के लिए कार्बनिक भोज्य पदार्थ की महत्ता को बताया। यह आयोजन डॉ. मृत्युन्जय पाण्डेय, प्रिसिंपल ऑफ लॉ कॉलेज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। डॉ. मृत्युन्जय पाण्डेय ने बताया कि खेल विधा है जिससे छात्रों को संयुक्त रूप से कार्य करने के ज्ञान प्राप्त होता है। साथ छात्रों को असफलता को सहन करने की मानसिक शक्ति देता है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बीएएलएलबी, बी.कॉम एलएलबी और एलएलबी के छात्रों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया, जिसमें विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें जयदीप ने स्पून रैस में प्रथम स्थान व अखंण्ड ने रीले रैस में द्धितीय स्थान प्राप्त किया। परिक्षित ने ऊँची रेस प्रथम स्थान और शतरंज में रोबिन ने बाजी मारी। वहीं पर सोनल, मुस्कान, खुशबू व संजीवनी खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में संस्थान के अध्यापकों व स्टाफ ने भी भाग लिया। जिसमें डॉ. आकृति ने छात्रों के बीच चर्चा की विषय बनी रही। यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। अन्त में आज राष्ट्रगान द्वारा खेल समापन किया गया तथा आयोजन को सफल बनाने में विभाग के सभी प्रध्यापकों एवं स्टाफ का सहयोग प्रशंसनीय रहा।