सेन्ट जोसेफ स्कूल में प्री बोर्ड परीक्षाएं व ऑफ लाइन कक्षाएं शुरु

सेन्ट जोसेफ स्कूल में प्री बोर्ड परीक्षाएं व ऑफ लाइन कक्षाएं शुरु

-अभिभावकों की सहमति के साथ बड़े बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा बंद-फादर एल्विन पिन्टो
-शासन के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों की कक्षाएं हुई शुरु

ग्रेटर नोएडा,9 फरवरी। सेन्ट जोसेफ सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल अल्फा-एक में बड़े बच्चों के लिए स्कूल खुलने के साथ प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो गयी हैं, जिसके लिए अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल आने के लिए अपनी सहमति दी है। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अल्विन पिन्टो ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने कक्षा नौवीं व 11वीं के विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाकर समान्य रुप से पूर्ववत कक्षाएं 1 जनवरी से शुरु कर दी गयी है, जिसमें ऑनलाइन कक्षाओं का प्रावधान नहीं है, वहीं 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरु की जा चुकी है, जिसमें विद्यार्थियों के बीच परस्पर दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए अधिकतम 20 विद्यार्थियों को ही एक कक्षा में बैठने की अनुमति है, जिसके लिए हर कक्षा को दो हिस्सों में बांट दिया गया है तथा समय-समय पर सेनेटाइज किया जा रहा है।
St. Joseph's School, Greater Noida
उन्होंने बताया कि छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा समय सारिणी व परीक्षा सामग्री किट जनवरी माह में ही वितरित कर दी गयी है, इसलिए विद्यार्थियों को परीक्षाओं में स्कूल न बुलाकर घर पर ही दी हुई उत्तर पुस्तिका में परीक्षा देकर, समय-समय पर स्कूल में प्रेशित करने के लिए कहा गया है। उन्हें परीक्षा काल में स्कूल न बुलाकर अगले सत्र से परीक्षा के बाद के कार्यक्रम से ही विद्यालय में बुलाया जाएगा, जिससे उन्हें परीक्षा कार्यक्रम को समझने में कोई उलझन न हो। उन्होंने सरकार के निर्देशों पर खुशी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के स्कूल खोलने के आदेशों का हर किसी को स्वागत करना चाहिए तथा कहा कि विद्यार्थियों के स्कूल आने से उनका चहुमुखी विकास होगा तथा बीते वर्ष में विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन में हो चुके नुकसान की भरपाई करने का मौका मिलेगा, क्योंकि यही विद्यार्थी आने वाले भारत की रीढ़ हैं।

Spread the love