एक्यूरेट पालीटेक्निक में स्थित भाभा इन्क्यूवेशन के छात्रों ने जीता प्रथम पुरस्कार

Students of Bhabha Incubation located in Accurate Polytechnic won the first prize

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में ‘वर्ल्ड इंटैलेक्चुअल प्रापर्टी डे’ पर कल टेक-एक्सपो स्टार्ट-अप प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें नालेज पार्क और दिल्ली के 44 विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों के स्टार्ट-अप समूहों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में नवाचार , शोध, अनुसंधान, इनोवेटिव आइडिया, स्टार्ट-अप से संबंधित प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगायी गयी। छात्रों,प्रोफेसर्स ,तथा बाहर से आये और बुलाये गये ज्यूरी-समूह ने इनके बारे में जानकारी प्राप्त की तथा इनका मानक मूल्यांकन किया। इस मूल्यांकन के आधार पर वी.एस.एनर्जी और एक्यूरेट इन्स्टीट्यूट के ज्वाइंट वेंचर से एक्यूरेट स्थित भाभा इन्क्यूवेशन सेंटर में निर्मित हो रहे 14 प्रोडक्ट्स की विशेषता, उनकी मांग, उसमें प्रदत्त रोजगार, और उसकी स्किल डेवलपमेंट क्षमता को देखते हुए इस सेंटर को प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा 25 हजार रूपये का पुरस्कार मिला।

Students of Bhabha Incubation located in Accurate Polytechnic won the first prize

इस समूह से प्रदर्शनी में रिप्रजेंट करने के लिए कांसेप्ट निर्माता सी ई ओ विवेक सिंह के साथ पालीटेक्निक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र प्रवीन व विक्रम उपस्थित थे। ये पुरस्कार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और शारदा विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर  वाई.के.गुप्ता ने दिया। ये आयोजन डी आर डी ओ और स्टार्ट-अप-इन-यूपी के ज्वाइंट स्पांसरशिप में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य तकनीकी संस्थानों में नवाचार और स्वरोजगार को बढ़ावा देना तथा ऐसे युवाओं का मनोबल बढ़ाना था। इस संबंध में उपस्थित विभाग के संबंधित अधिकारियों ने सरकार की स्टार्ट-अप और स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन के लिए बहुत सारी योजनाओं के बारे में युवाओं को अवगत कराया। ऐसे आयोजन नई शिक्षा नीति-2020 को ग्राउंड पर उतारने में मदद करेंगे और शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ करेंगे। तथा छात्रों को नवोन्मुख बनाने का भी काम करेंगे। जहां नालेज पार्क में 30 से भी ज्यादा इंजीनियरिंग कालेज हैं वहां पालीटेक्निक के छात्रों का ये इतना बड़ा डी आर डी ओ एक्सपो पुरस्कार में प्रथम स्थान पाना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है और संस्थान में प्रयोगात्मक शिक्षण वातावरण को परिलक्षित करती है। शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर  पी के गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में ग्रामीण व कृषि उत्पादन विकास के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Spread the love