गलगोटिया विवि पॉलिटेक्निक के छात्रों को सत्र शुरुआत के साथ योग कार्यशाला से स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरुक

Students of Galgotia University Polytechnic were made aware of health through yoga workshop with the beginning of the session

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग के नये सत्र की शुरूआत योगा कार्यक्रम से की गयी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को योग के लाभ बताये गये। सबसे पहले पॉलिटैक्निक विभाग के प्रधानाचार्य मोहित गहरवार ने योगा सिखाने आये उत्तर प्रदेश योग सम्राट नेशनल मेडलिस्ट योग गुरू प्रवीन पाठक और योगा टीचर सौरभ को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए और योग के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग करने से शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है। योग गुरू ने भी छात्रों को पाठन करने से पहले अपने ध्यान को एकाग्र करने व तनाव मुक्त रहने का तरीक़ा समझाया।
Students of Galgotia University Polytechnic were made aware of health through yoga workshop with the beginning of the session,गलगोटिया विवि पॉलिटेक्निक के छात्रों को सत्र शुरुआत के साथ योग कार्यशाला से स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरुकStudents of Galgotia University Polytechnic were made aware of health through yoga workshop with the beginning of the session,गलगोटिया विवि पॉलिटेक्निक के छात्रों को सत्र शुरुआत के साथ योग कार्यशाला से स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरुक
कार्यक्रम के संयोजक भगवत प्रशाद शर्मा ने कहा कि आज की भागदौड़ की ज़िन्दगी और विज्ञान के इस युग में अनेक प्रकार के तनावों से मुक्ति पाने के लिये नियमित रूप से योगा करना ही सबसे उत्तम उपाय है। कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. धीरेंद्र मिश्रा, अरूण कुमार, डॉ. मीनाक्षी, आनन्द दोहरे, राजीव शर्मा, बीएम, रूचि अरोडा, आरती नीमा, राजबाला, प्रीति सिंह, मनीशा शर्मा, नूतन, रजिया बेगम, हुमाँ खान, शिखा गुप्ता, सुशील कुमार, नसर इक़बाल, राशिद, देवेश कुमार, अनिल कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, प्रशांत शर्मा, अमित महाजन, सुरेंद्र जौहरी, नरेश कुमार, अनुज आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Spread the love