तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने कृषिमंत्री से मिलकर केन्द्र सरकार को दिये बजट सम्बंधी सुझाव

Terapanth Professional Forum met the Agriculture Minister and gave suggestions related to the budget to the Central Government

नई दिल्ली। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल व तेरापंथ फोरम प्रोफेशनल , दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन और राष्ट्रीय  कार्यकारिणी सदस्य अभय चिंडालिआ ने बुधवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  से मुलाकात कर उनसे प्री बजट संबंधी सुझावों पर चर्चा की तथा टीपीएफ़ के 2000 से ज्यादा सीए  मेंबर्स द्वारा दिये गए बजट  सुझावों सम्बन्धी ज्ञापन मंत्री  को दिया। मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बजट सम्बन्धी सुझावों को वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण तक पहुँचाने का आश्वासन दिया है। पंकज ओस्तवाल ने मंत्री  को  टीपीऍफ़ की देश भर में चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

तेरापंथ फोरम प्रोफेशनल , दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने बताया कि बजट सुझावों को तैयार करने में  टीपीऍफ़ , दिल्ली से सहसंयोजक सीए अशोक कुमार जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम 7300 पेशेवर सदस्यों की संस्था है जिसमें डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, सीए, आईसीडब्ल्यूए  तथा अन्य पेशेवर लोग शामिल है। टीपीऍफ़ के प्रमुख उद्देश्य आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य, इंटेलेक्चुअल सर्विसेज, नेटवर्किंग एण्ड फ़ेलोशिप और शिक्षा के साथ समाज सेवा है।

Spread the love