बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आयुष मंत्रालय की तरफ से आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

Training program organized by Ministry of AYUSH at Bakson Homoeopathic Medical College and Hospital

-एसडीएम सदर व कॉलेज के सीएमडी ने चिकित्सकों के सेवा कार्य को सराहा
ग्रेटर नोएडा। बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ऑम्स एवं गाइनी विभाग के अन्तर्गत आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक छह-दिवसीय सी.एम.ई. कार्यक्रम का आयोजन 19 से 24 दिसम्बर के मध्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रदेशों के प्रसिद्ध होम्योपैथिक शिक्षक ऑब्स एवं गाइनी विषय पर अपना अनुभव शेयर किया। उपरोक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के हौम्योपैथिक कॉलेजों के शिक्षक ट्रेनी के रूप में सम्मलित हुए। शुक्रवार को कार्यक्रम का समापन सत्र आयोजित किया गया,जिसका संचालन कॉलेज की सी.एम.ई. कमेटी की प्रमुख डॉ. चन्द्रमुखी गुप्ता एवं सहयोगियों ने किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के संस्थापक डॉ. एस.पी.एस. बक्शी एवं डॉ. सी.पी. शर्मा (प्राचार्य) उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एस.डी.एम. सदर अंकित कुमार तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ. ललित कुमार, अतिरिक्त सी.एम.ओ. जिला गौतम बुद्ध नगर एवं होम्योपैथी निदेशक, उ. प्र. डॉ. अरविन्द कुमार वर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अस्पताल की तरफ से चिकित्सा सुविधा और अस्पताल के स्टॉप के मधुर व्यवहार की सराहना की। उन्होंने कोविड के दौरान अस्पताल के योगदान को सराहा।

Training program organized by Ministry of AYUSH at Bakson Homoeopathic Medical College and Hospital

इस दौरान बैक्सन कॉलेज के सीएमटी डॉ. एस.पी.एस. बक्शी ने पूरे देश से आए होम्योपैथी चिकित्सकों का उत्साह वर्धन करते हुए अस्पताल की तरफ सो शोध पर जोर देने के लिए डॉ. चन्द्रा व उनकी टीम को सराहा। उन्होंने सभी चिकित्सकों को सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी. पी. शर्मा ने बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में इसी तरह अन्य विषयों पर भी नियमित रूप से सी.एम.ई. कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. विशाल सिंह व स्टॉफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर पूरे देश से आए चिकित्कों ने अपने अनुभव को साझा किया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

Spread the love