अयोध्यावासियों ने भगवान राम पर फूलों की वर्षा कर किया स्वागत

 

ग्रेटर नोएडा। श्री रामलीला कमेटी साइट-4 में रामलीला के अंतिम दिन अयोध्या में भरत मिलाप और भगवान राम को राजगद्दी का मंचन किया गया। रामलीला मंच पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें व्यास आचार्य आशीष चतुर्वेदी, वृन्दावन मथुरा की टीम द्वारा किया गया। भजन संध्या में कई भजनों पर जैसे सबको लुभाया गया। गुरुवार को रामलीला मंचन में  विभीषण को लंका का राजा बनाया जाता है, उसके बाद श्री राम सीता लक्ष्मण अपने पूरे दल के साथ अयोध्या पहुँचते हैं, जहां पर भरत बहुत ही बेसब्री से भगवान राम की अगवानी करने के लिए पूरे परिवार के साथ खड़े रहते हैं, भगवान राम के अयोध्या पहुंचने पर उत्साह का माहौल बन जाता है, अयोध्या की प्रजा भगवान राम के स्वागत में झूम उठती है। अयोध्या पहुंचने पर  श्री राम राज्यभिषेक होता है और भगवान राम योध्या का राजकाज देखने लगते हैं। महासचिव विजेंद्र सिंह आर्य ने बताया साकेत कला केंद्र मुरादाबाद रामलीला मन्चन कर रहे कलाकारों की टीम के डारेक्टर श्याम मेहरा जी व श्री रामलीला कमेटी के डारेक्टर राकेश शर्मा के विशेष सहयोग के लिए कमेटी ने सम्मानित किया व रामलीला मन्चन कर रहे  सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने सभी दर्शको का पुलिश प्रसाशन, ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण व यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया। सरदार मंजीत सिंह ने पूरी रामलीला कमेटी का भी धन्यवाद किया ओर कहा कि श्री रामलीला कमेटी पिछले 14 वर्षों  से पूरे निःस्वार्थ भाव से लीला मन्चन करती आ रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग,  सौरभ बंसल,  विनोद कसाना, धर्मपाल प्रधान, ओम प्रकाश अग्रवाल, मुकेश शर्मा , के.के. शर्मा, कपिल गुप्ता कुलदीप शर्मा, मुकुल गोयल, अमित गोयल, जतन भाटी, चाचा हिंदुस्तानी, महेंद्र पाल , श्यामवीर भाटी, श्रीचन्द भाटी ,  योगेश भाटी सहित शहर के दर्शक मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *