आईईसी कालेज की रिचा शर्मा ने एकेटीयू में लहराया सफलता का परचम

आईईसी कालेज की रिचा शर्मा ने एकेटीयू में लहराया सफलता का परचम

ग्रेटर नोएडा 17 अक्टूबर। नालेज पार्क स्थित आई.ई.सी कालेज की कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा रिचा शर्मा ने एकेटीयू, लखनऊ द्वारा जारी की गयी मेरिट सूची के अनुसार बी.टेक (कम्प्यूटरविज्ञान) की परीक्षा में 9.23 सीजीपीए अंक हासिल करके मेरिट सूची में छठां स्थान प्राप्त किया है। रिचा शर्मा ने इससे पूर्व बी.टेक प्रथम वर्ष में भी 10 सीजीपीए हासिल करके एकेटीयू, लखनऊ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। रिचा शर्मा के शिक्षको के अनुसार रिचा पढाई के प्रति काफी गंभीर थी। रिचा मूलरुप से अलीगढ की निवासी है तथा उसके पिता हरीदत शर्मा भारतीय सेना में कार्यरत हैं। बचपन से ही अनुशासन में रहना रिचा ने अपने पिता से सिखा, जिसके कारण कक्षा दस एवं बारहवीं में भी रिचा ने अच्छे अंक प्राप्त किये थे। संस्थान के चेयरमैन डा. नवीन गुप्ता तथा निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा प्रोफेसर भानु प्रताप सागर ने छात्रा की सफलता के लिये शुभकामनाएं व्यक्त की। संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. शरद माहेश्वरी ने बताया कि रिचा शर्मा को लगन एवं मेहनत के कारण ही इस बार कालेज के कैंपस प्लेसमेंट में टीसीएस, एनआईआईटी टेक्नोलोजी, कोग्नीजेंट, डेफोडिल साफ्टवेयर आदि कंपनियों में नौकरी के आफर मिल चुके हैं। रिचा की सफलता के लिये कंप्यूटर साईस विभाग के विभागाध्याक्ष प्रो. रजनीश तथा प्रोफेसर नुरुलहसन सहित सभी शिक्ष को ने सफलता के लिये रिचा शर्मा को शुभकामनाएं व्यक्त की ।

Spread the love