कमांडो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी की दूसरी ब्रांच का हुआ उद्घाटन,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पुशअप्स रोहताश चौधरी शामिल

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पुशअप्स

ग्रेटर नोएडा,18 अक्टूबर। दादरी की भागमल मार्केट में मिहिर भोज स्कूल के पास जीटी रोड़ पर कमांडो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी की दूसरी ब्रांच का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने वाले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पुशअप्स में कई बार अपना रिकॉर्ड दर्ज करा चुके रोहताश चौधरी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि आज के बच्चे डिग्रियां और परसेंटेज के पीछे भाग रहे हैं, खेलों की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं है जबकि खेल हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है अतः हमें खेलों की तरफ भी ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है। एकेडमी के डायरेक्टर कमांडो अशोक ने बताया कि उनकी एक ब्रांच ग्रेटर नोएडा सेक्टर पाई वन में चल रही है और दूसरी ब्रांच दादरी में और जल्द ही तीसरी ब्रांच फिल्म सिटी में बनाने का उन्होंने ऐलान किया है और बताया है कि बहुत ही कम फीस पर बच्चों को निशानेबाजी की शिक्षा दी जाएगी। भारतीय सेना में जल, थल, वायु तीनों सेनाओं तथा पुलिस विभाग आदि में अगर युवा जाना चाहते हैं तो उनके लिए यह एक बहुत बड़ा व सुनहरा अवसर है साथ ही साथ इसमें 5 वर्ष की आयु के पश्चात उम्र की कोई सीमा नहीं है हाइट वेट का भी कोई बंदिश नहीं है। इसमें महिला पुरुष लड़का या लड़की कोई भी अपना कैरियर बना सकते हैं, उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य ऐसे निशानेबाज तैयार करना है जो ओलंपिक्स में अपने देश के लिए पदक जीते।

Spread the love