आईटीएस इन्जीनियरिंग कॉलेज में आदर्श संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का आयोजन

ग्रेटर नोएडा,14 फरवरी। आईटीएस इन्जीनियरिंग कॉलेज में दो द्विवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन (एमयूएन) के सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. संजय पासवान पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सह सदस्य बिहार विधान परिषद के द्वारा किया गया। डॉ. पासवान ने कहा कि आप एक ऐसी जीवन-परिवर्तनकारी यात्रा शुरू करने वाले है जो आपको दूसरों से अग्रणी बनाने, वैश्विक मुद्दों के बारे में अधिक जागरुकता और दुनियाभर में नए दोस्त बनाने का मौका विकसित करने में मदद करेगी। मॉडल यूएन एक मूल्यवान अनुभव है जो आपको कॉलेज में आने व अपनी पहली नौकरी खोजने और दुनिया को बदलने के लिए प्रेरित करने में मदद कर सकता है। डॉ. पासवान ने कॉलेज के छात्र आशु कुमार झा एवं उनकी टीम एवं प्रो. मानवेन्द्र यादव के संरक्षण में कम लागत द्वारा सीवेज किलीनिंग मशीन का भी उद्घाटन किया गया। आशु कुमार ने बताया कि इस मशीन के द्वारा सफाई कर्मचारियों को सीवर सफाई करने में बहुत अधिक मदद मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. संजय यादव और सौरभ कुमार उपस्थित रहे।

आईटीएस इन्जीनियरिंग कॉलेज के अधिशासी निदेशक डॉ. विकास सिंह ने एमयूएन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह एक शैक्षणिक गतिविधि है जिसमें छात्र कूटनीति, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और संयुक्त राष्ट्र के बारे में सीख सकते हैं। एमयूएन में महत्वपूर्ण सोच, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता के अलावा प्रतिभागियों को संवाद करना, वाद-विवाद और लेखन कौशल सिखाना शामिल है। यह छात्रों को संलग्न करने और उन्हें वर्तमान विश्व के मुद्दों में गहरी समझ विकसित करने की अनुमति देने के लिए है। आयोजन समिति के सेक्रेटरी जनरल आशु कुमार झा ने बताया कि इस सम्मेलन में लगभग 5 राज्यों के विभिन्न-विभिन्न कॉलेजों से लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया और यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी जिसमें प्रतिभागी अलग-अलग मुद्दो पर वाद-विवाद करके कुछ निष्कर्ष प्रस्तुत करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *