एनआईईटी कॉलेज में पुरा छात्र मिलन समारोह, पूर्व छात्रों ने अपनी सफलता को किया साझा

ग्रेटर नोएडा,29 फरवरी। नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज में पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कॉलेज से शिक्षा प्राप्त किए हुए विद्यार्थी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। पूर्व विद्यार्थियों ने अपने शिक्षाकाल से जुड़े, अनेक कहानी और किस्सों को याद करते हुए जूनियर छात्रों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और कॉलेज के वर्तमान छात्रों को हर क्षेत्र में हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इस अवसर पर कॉलेज के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा ने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के सहयोग से ही नई मंजिलों को फतह किया जा सकता है। विद्यार्थी ही संस्थान की एकमात्र उपलब्धि होते हैं उनसे ही संस्थान को पूरे विश्व में पहचाना जाता है। किसी भी संस्थान के विकास में उसके विद्यार्थियों का अमूल्य योगदान होता है, क्योंकि उनके नवीन विचारों और सहयोग से ही नए अफसरों को सृजित करने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है।

कॉलेज के निर्देशक डॉ. विनोद एम. कापसे ने कहा कि एनआईईटी के विद्यार्थी मात्र तकनीकी ही नहीं सिविल सर्विस में भी बड़ी संख्या में योगदान देकर कॉलेज का नाम देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भी एक नई ऊंचाई तक ले जा रहे हैं। शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को चाहिए कि अपने सीनियर्स के अनुभवों की मदद से स्वयं का विकास कर, संस्थान को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाये। इस अवसर पर डॉ. अविजीत मजूमदार, डॉ. प्रवीण पचौरी, डॉ. सीएस यादव, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. रश्मि, प्रो. रेशम, डॉ. अंकिता शर्मा, डॉ. कुमुद, प्रो. रितेश रस्तोगी, प्रो. विनीत कुमार वर्मा, प्रो. अनुज कुमार, प्रो. राहुल शर्मा, प्रो. सौरभ,  प्रो. कनिका जिंदल के साथ संस्थान के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। यूएसए से आए संस्थान के पूर्व छात्र नीरज वर्मा, बैनेट यूनिवर्सिटी के प्रो. डॉ. शक्ति सिंह, ध्रुव एकेडमी के डायरेक्टर ध्रुव राय के साथ-साथ अन्य पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये। पूर्व छात्रों ने समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यकर्मो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह के अंत में प्रो. प्रवीण पचौरी, निदेशक (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) ने धन्यवाद् प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *