एनआईईटी ग्रेटर नोएडा, नोडल सेंटरपर स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 का आज शानदार आगाज़

एनआईईटी ग्रेटर नोएडा, नोडल सेंटरपर स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 का आज शानदार आगाज़

ग्रेटर नोएडा,1 अगस्त। एनआईईटी ग्रेटर नोएडा, नोडल सेंटर पर स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 का शानदार शुभारंभ 1 अगस्त 2020 को नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन के चेयरमैन के.के. अग्रवाल,एनआईईटी ग्रेटर नोएडा के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा, निदेशक एनआईईटी डॉ. विनोद कापसे,नोडल सेंटर स्पोक प्रो. प्रवीण पचौरी तथा ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। एनआईईटी नोडल सेंटर पर मध्य प्रदेश सरकार के 6 समस्या विवरण तथा आयुष मंत्रालय भारत सरकार के एक समस्या विवरण पर प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इन समस्या विवरणों के समाधान प्रस्तुत करने के लिए पूरे देश से 33 टीम प्रयासरत हैं। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दिये गए समस्या विवरणों में डेटाबेस सॉफ्टवेयर में चेहरे तथा भाव की पहचान, डेटाबेस सॉफ्टवेयर में कपड़ों की पहचान तथा संचयन, डेटाबेस सॉफ्टवेयर में बैगेज एवं अन्य एक्सेसरीज़ की पहचान एवं संचयन, नाम के आधार पर संदिग्धों की पहचान, डेटाबेस सॉफ्टवेयर में वाहन की पहचान तथा एफआईआर रिसीव करने के लिए वर्चुअल पुलिस स्टेशन का विकास शामिल हैं। आयुष मंत्रालय के द्वारा दियागया समस्या विवरण ऑनलाइन ओपीडी अप्वाइंटमेंट एवं हॉस्पिटल इनफॉरमेशन सिस्टम के लिए एप डेवलपमेंट से संबंधित है। विदित हो कि प्रत्येक समस्या विवरण के चयनित समाधान देने वाली टीम को एक लाख रूपया का पुरस्कार दिया जाएगा। एनआईईटी के निदेशक डॉ. विनोद कापसे ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के स्वागत के साथ एसआईएच-2020 के सफल आयोजन की शुभकामना दी।

एनआईईटी ग्रेटर नोएडा, नोडल सेंटरपर स्मार्ट इंडिया हैकेथोन-2020 का आज शानदार आगाज़,SIH 2020 Smart India Hackathon Event Inauguration

एनआईईटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भारत विश्व का एक ऐसा राष्ट्र है जहां पर युवा जनसंख्या सर्वाधिक है। ऐसे में इस युवा शक्ति की समस्याओं को हल करने की क्षमता का उपयोग स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन में किया जाना उस युवा शक्ति पर विश्वास प्रदर्शित करता है। रमन बत्रा ने आगे कहा कि इस युवा शक्ति के दम पर हम स्टार्टअप इंडिया, न्यू इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे सपने को वास्तविकता में बदल रहे हैं और एक नए राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो के. के. अग्रवाल, चेयरमैन, नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विद्यार्थियों में गजब की रचनात्मकता है। हैकेथॉन जैसी प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के इन्नोवेशन तथा रचनात्मकता को बाहर लाना होता है। उन्होंने कहा कि बड़ी से बड़ी समस्या का भी समाधान सरलतम रूप में किया जा सकता है। आवश्यकता है बस उस समस्या को सही से समझने की और उसको सरलतम रूप में सुलझाने की। उन्होंने समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रकृति से भी सीखने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रो. अग्रवाल ने आगे कहा कि इन्नोवेशन के आधार पर समाज तथा जन सामान्य की समस्याओं का सरलतम समाधान किया जा सकता है तथा उनके जीवन को आसान बनाया जा सकता है। प्रो. अग्रवाल ने आगे कहा कि हमारे देश के विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं इन्नोवेशन की प्रवृत्ति को देखते हुए हमें उनसे ढेर सारी आशाएं हैं और इन आशाओं को पूरा करने के लिए बस उन्हें एक रचनात्मक माहौल देने की आवश्यकता है। स्मार्ट इंडिया हैकेथोन के माध्यम से विद्यार्थियों की बौद्धिक  क्षमता का उपयोग राष्ट्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए किया जाना एक सराहनीय प्रयास है। प्रो अग्रवाल ने विद्यार्थियों को विशेष रूप से कहा कि भविष्य में आइडिया ही धनार्जन का स्वरूप होगा।

प्रो प्रवीण पचौरी, निदेशक (परियोजना एवं नियोजन) एनआईईटी ग्रेटर नोएडा ने स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के आयोजकों, सभी चैनल पार्टनर एवं ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्यों के प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यदि हम इस तरह एकजुट होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए खड़े हो जाएंगे तो हमें भारत को दुनिया का सशक्त राष्ट्र बनाने से कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती है।

शनिवार को प्रतियोगिता के प्रथम चरण में  सरकार द्वारा नामित मेंटर्स के द्वारा सभी प्रतिभागियों की मेंटरिंग की गयी। मध्य प्रदेश सरकार के समस्या विवरणों को गहराई से समझाने तथा अपेक्षित समाधान प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (पुलिस रिफ़ोर्म्स) ने प्रतिभागियों को सरकार की अपेक्षाओं तथा पुलिस डिपार्टमेन्ट की आवश्यकताओं के विषय में अवगत कराया।  आयुष मंत्रालय से शिव कुमार, अरुण कुमार, प्रमोद यादव तथा डॉ. पारितोष त्रिपाठी ने मंत्रालय के द्वारा अपेक्षित समाधानों के विषय में प्रतिभागियों से गहन चर्चा की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *