किसानों ने अतरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर जेवर विधायक के पास पहुंचे

किसानों ने अतरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर जेवर विधायक के पास पहुंचे

रबूपुरा। मैं पूरी तरह से किसानों को आश्वस्त कराना चाहता हूॅ कि न तो किसानों की जमीनों पर कोई घोटाला कर पायेगा और न ही प्रदेश सरकार उनकी जायज मांगों को रोकने की मंशा रखती है। यदपि मैं सरकार पक्ष का विधायक हूॅ तथा जिस जनता ने मुझे चुना है, उनके अधिकारों की लडाई लडना भी मेरा नैतिक दायित्व है, यह कहना है जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का। शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र अंर्तगत एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों ने अतरिक्त मुआवजा एवं अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सैकड़ों किसान जेवर विधायक के यहां पहुंचे और धरने पर बैठ गये। लोगों के बीच पहंुचे जेवर विधायक व किसानों के बीच घंटों चली वार्ता के बाद आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त कर दिया है तथा मुख्यमंत्री के नाम अपनी 4 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन विधायक को सौंपा है। जेवर विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह को सौंपे मांगपत्र के अनुसार किसानों ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन सरकारों में किसानों के साथ लूट करते हुए उन्हें उनके अधिकार से वंचित रखा गया। पुरानी आबादियों को ध्वस्त किया जा रहा है तथा किसानों से विभागों में वसूली की जा रही है। पीड़ित किसान वर्षो से इसके लिए आंदोलन कर रहे हैं। गत 27 मई को मा0 हाईकोर्ट ने प्राधिकरण दिये जा रहे अतरिक्त मुआवजे पर रोक लगा दी थी। जबकि 80 प्रतिशत किसानों को अतिरिक्त मुआवजा दिया जा चुका है और 20 प्रतिशत किसानों को 6वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं दिया गया है तथा सवोच्च न्यायालय और आर्बिटेªशन के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। किसानों ने मांग की है कि अतिरिक्त प्रतिकर, आबादी निस्तारण व इंटरचेंज का 35सौ प्रतिवर्ग मीटर की दर से भुगतान किया जाये। उधर जेवर विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराकर समस्त समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर राजेन्द्र प्रधान, जतन भाटी, सुल्तान नागर, नरेश चपरगढ, गौरव एड़वोकेट, बलराज प्रधान, छोटू प्रधान, सुखपाल नागर, तुरमलसिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love