कोविड-19 से लड़ने के लिए यथार्थ ग्रुप ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया मेडिकल सामग्री

-कार्यक्रम में प्राधिकरण के सीईओ, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अस्पताल प्रशासन रहा मौजूद

ग्रेटर नोएडा,15 अप्रैल। कोरोना-वायरस कोविड-19 महामारी से पूरा देश संघर्ष कर रहा है, जिसके चलते भारत सरकार लाकडाउन की सीमा 3 मई तक बढा दी गयी है। लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन, सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई का ध्यान रख जाना अति आवश्यक है। संकट की इस घडी में वर्तमान में कई औद्योगिक संस्थानों, एनजीओ, आरडब्लूए, इकाईयों तथा अस्पतालों इत्यादि द्वारा आगे आकर जिला प्रशासन एवं प्राधिकरणों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाते हुये अपने क्षमता के अनुरूप आवश्यक सहयोग कर रहे हैं।

Yatharth Hospital, Covid-19

इसी कड़ी में यथार्थ सुपर स्पेसिलिटी हास्पिटल नोएडा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता नरेन्द्र भूषण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं कोविड-19 प्रभारी जिला गौतमबु़द्ध नगर ने की। इस कार्यक्रम में  सुहास एल.वाई, जिलाधिकारी,  डॉ. ए.पी. चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान यथार्थ अस्पताल की तरफ से डॉ. अजय त्यागी, चेयमैन, डॉ. कपिल त्यागी, मैनेजिंग डायरेक्टर तथा यथार्थ त्यागी, निदेशक तथा अस्पताल के डाक्टर्स,पैरामेडिकल स्टाफ ने हिस्सा लिया। इस दौरान यथार्थ अस्पताल ने जरूरतमन्द लोगों की सहायता हेतु 1000 पीपीई किट,100 नग एन-95 मास्क,100 नग आई प्रोटेक्शन गूगल्स, 10 नग फेस सिल्ड,2000 नग हाईड्रोक्लोरोक्विन टेबलेट,100 नग हैंड सेनिटाइजर एवं 5 नग ईन्फ्रा रेड थर्मा मीटर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया। जिससे कि जिला प्रशासन को इस लडाई को लडने में काफी सहयोग एवं सहायता मिल सकेगी। ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अजय त्यागी के मार्गदर्शन में समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. कपिल त्यागी की सत्प्रेरणा द्वारा यह पुनीत कार्य किया गया। डॉ. कपिल त्यागी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के निर्माण में सिर्फ माता-पिता का ही योगदान नहीं होता, अपितु समाज का भी होता है, अक्षरश:सत्य है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *