कोहरे का कहर छह लोगों की गयी जान, पांच लोग हुए घायल

कोहरे का कहर, नहर मे गिरा कार

 

घने कोहरे की वजह से  नहर में गिरी सवारियों से भरी कार

ग्रेटर नोएडा , 30 दिसम्बर।  घने कोहरे के कारण दनकौर कोतवाली क्षेत्र में सवारियों से भरी एक कार अचानक नहर में गिर गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो जांबाज पुलिसकर्मियों द्वारा पांच लोगों को शकुशल नहर से बाहर निकाल लिया गया। घटना में मृत लोगों के शव का पंचनामा भरकर पुलिस में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल के भर्ती करा दिया गया है। मूलरूप से जिला सम्भल के लहानपुर गांव निवासी नेमपाल व मनवीर विगत करीब दस वर्षों से दिल्ली के मीठापुर में किराए के एक मकान में रह रहे हैं। जबकि उनके पिता मल्लू व माता गांव में ही रहती हैं। करीब 15 दिन पहले मनवीर ने मीठापुर में एक मकान खरीदा था। सोमवार को इस मकान में गृह प्रवेश के लिए हवन आदि का कार्यक्रम था। इसके चलते मनवीर ने सम्भल में रह रहे अपने परिवार, रिश्तेदारों व परिचितों को निमंत्रण दिया था। रविवार की रात पीड़ित परिवार किराये की दो कारों में करीब 17 लोग सवार होकर सम्भल से दिल्ली के लिए जा रहे थे। जब उनकी कार दनकौर क्षेत्र स्थित खेरली नहर के पास पहुँची तो घने कोहरे के कारण आगे चल रही एर्टिगा कार पुलिया से कूदकर नहर में गिर गई। इस घटना में कार में सवार जिला सम्भल के रहने वाले महेश ( 35 वर्षीय) निवासी लहानपुर, किशनलाल ( 50 वर्ष) निवासी भागनगर, नरेश (17 वर्ष) निवासी लहानपुर, रामखिलाड़ी(75 वर्ष) निवासी लहानपुर, मल्लू (70 वर्ष) निवासी लहानपुर, नेत्रपाल (40 वर्ष) निवासी निवारा थाना हयातनगर की हालत नाजुक होने में चलते ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद सभी छः लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि पुलिसकर्मियों द्वारा वीरेंद्र (चालक) निवासी केमा थाना हयातनगर, श्रीपाल निवासी भागनगर थाना घनारी, वीरेंद्र निवासी केमा थाना हयातनगर, मानसिंह निवासी निवोरा थाना हयातनगर, टीकाराम निवासी खिरनी मोहिउद्दीनपुर को शकुशल कार से बाहर निकाल लिया गया और बिलासपुर स्थित पंडित रामगोपाल नामक एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। रातभर चले उपचार के बाद सोमवार की सुबह सभी को घर भेज दिया गया। घटना के बाद सभी मृतकों के शव का पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *