जीएनआईटी के छात्रों का ऊर्जा प्रदर्शनी इलेक्रामा-2020 का किया विजिट

ग्रेटर नोएडा,22 जनवरी। जीएनआईटी कॉलेज, एफिलिएटेड गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ युनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विभाग,बी.टेक. प्रथम व दूसरे वर्ष के छात्र कल ऊर्जा प्रदर्शनी इलेक्रामा-2020, इंडिया एक्सपोर्ट मार्ट, में विजिट किया  इन छात्रों के साथ संस्थान के चेयरमैन बी.एल.गुप्ता, निदेशक डा. सुधीर कुमार, प्रो.एस.पी.सैनी, डा.कल्पना सिंह और अमन सांघी भी मौजूद थे। यहाँ छात्रों के बीच, विश्व उपयोगिता शिखर सम्मेलन, ईटेकनेक्स्ट, आरबीएसएम, रेल ऊर्जा, रिन्यूएबल एनर्जी और पावर पैवेलियन मुख्य आकर्षण का केंद्र था। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऑटोमेशन  और लो बोल्टेज तकनीकी की गुणवत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक समझा तथा कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा छात्रों को मुफ्त इंटर्नशिप व इंडस्ट्रियल लाइव प्रोजेक्ट की जानकारी दी गयी। यहाँ विद्युत से संबंधित ईकोसिस्टम में प्रासंगिक चुनौतियों और समाधानों को भी छात्रों ने विस्तार पूर्वक समझा। इस अवसर पर चेयरमैन  बी.एल.गुप्ता ने कहा कि प्रैक्टिकल लाइफ और छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें समय-समय पर ऐसे प्रदर्शनी में जाने का  मौका मिलना चाहिए। इस प्रकार के विजिट से बच्चों में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *