बिजली विभाग कार्यालय पर भाकियू के कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला

-एसडीओ के आश्वासन पर दो दिन तक धरना स्थगित

रबूपुरा। विद्युत विभाग अधिकारियों के ढुल-मुल रवैया एवं बढ़ती समस्याओं को लेकर बुद्धवार को भाकियू भानू ने कस्बा स्थित उपकेंद्र का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों के नहीं पहंुचने पर उपकेंद्र पर तालाबंदी व आपूर्ति ठप करने की चेतावनी दी। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहंुचे जेई व एसडीओं को धरनारतों ने अपने बीच बिठा लिया और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्याओं के निस्तारण की मांग पर अड़ गये। करीब 5 घंटे चली रस्साकसी के बाद एसड़ीओं के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ तथा निस्तारण के लिए दो दिन का समय देते हुए पुनः धरने की चेतावनी दी है। लोगों को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सतवीर सिंह ने कहा कि विभागीय लोगों द्वारा उपभोक्ताओं को छापेमारी, बकाया पर संयोजन विच्छेद, एफआईआर आदि का भय दिखा कर परेशान किया जा रहा है। बिल संसोधन के नाम पर महीनों तक उपकेंद्र के चक्कर लगाने के बावजूद भी बढे़ हुए बिल ठीक नहीं किये जा रहे हैं। गांवों में कैम्प लगाकर लोगों को कनैक्शन दिये जायें तथा फिक्स चार्ज को कम किया जाये। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गीता भाटी ने कहा कि गांव नगला केसरी में विभाग रिकार्ड के अनुरूप विद्युत आपूर्ति नहीं है तथा वहां के लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करा दिये गये हैं जिन्हें तत्काल वापिस लिया जाये। अनियमता बरतने वालें कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये तथा किसानों को भेजी गई रिकवरी को निरस्त किया जाये। ऐसी ही अनेकों समस्याएं है जोकि बार-बार अवगत कराने के बाद भी कोई सुनाई नहीं की जा रही। एसडीओं प्रेमशंकर शर्मा ने बामुश्किल लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान ओमवीर सिंह, धीरू भैया, बलराज भाटी, हरद्वारी सिंह, शाकिर पठान, जगदीश शर्मा, संजय सिंह, राजकुमार सिंह, अशोक, देवेन्द्र, विकास गुर्जर, विकास राणा, बबीता, गुड्डी, सुधा, आज्ञा, प्रेमवती, पूनम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *