जीबीयू में अभ्युदय 2k20 के समापन सत्र में प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

ग्रेटर नोएडा,25 जनवरी। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले पांच दिन से चल रहे राष्ट्रीय युवा कार्निवल अभ्युदय 2के20 के समापन सत्र में देश के विभिन्न भागों से आए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अंतर्गत चित्रकारी प्रतियोगिता में राजलक्ष्मी पाणिग्रही, मोनो एक्ट में स्निग्ध त्रिपाठी, एकल गायन में अर्जुन शर्मा, कविता पाठ में आर्यन शर्मा, एकल नृत्य में अंकित कुमार, समूह नृत्य में स्टेपर्स ग्रूप, फोटोग्राफी में अमन खेवरिया, स्टोरी टेलिंग में एंन वैलेंटाइन, युगल गायन में देवांश और महिका, पिक्टोरियल स्टोरी राइटिंग में आकांक्षा सैनी, बेस्ट प्रेजेंटेशन में यथार्थ चौहान, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में रिया नागर और प्रियतम, रंगोली प्रतियोगिता में अंजना गौतम और जीवन यादव और शॉर्ट फिल्म में कृति को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अभय  मुख्य प्रचारक एबीवीपी ग्रेटर नोएडा, प्रो. एन.पी. मलकनिया अधिष्ठाता स्कूल ओफ वोकेशनल स्टडी तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मनमोहन सिंह सिसोदिया ने दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनएसएस संयोजक डॉक्टर सुशील कुमार ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया। एनएसएस के लक्ष्य गीत और राष्ट्रगान के साथ अभ्युदय  2 के20 के संयोजक डॉ प्रकाश चंद्र दिलारे ने धन्यवाद ज्ञापन कर उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया।  इस अवसर पर डॉ. लवी सरिकवार, डॉ. कविता सिंह, डॉ. अमित अवस्थी, डॉ. विमलेश कुमार, डॉ. प्रियंका गोयल के साथ एन एस एस की सभी इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नागेन्द्र सिंह, डॉ. समर, डॉ. भावना तथा डॉ. प्रियंका सिंह के साथ विभिन्न वि.वि. एवं महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *