जीबीयू व घूमंतू जाति उत्थान समिति ने घूमंतू जाति की पहचान कर उनके उत्थान के लिए काम करने पर की चर्चा

जीबीयू व घूमंतू जाति उत्थान समिति ने घूमंतू जाति की पहचान कर उनके उत्थान के लिए काम करने पर की चर्चा

ग्रेटर नोएडा,12 जुलाई। घूमंतू जाति उत्थान समिति व जीबीयू के तत्वावधान में राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू जनजातियों पर अध्ययन एवं विवेचना, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद गुप्ता अध्यक्ष, घुमंतू जाति उत्थान न्यास ने कि एवम कार्यक्रम का उद्घाटन गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.भगवती प्रसाद शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भीकू रामजी इदाते  चेयरमैन घुमंतू जाति उत्थान विकास बोर्ड, सामाजिक विकास मंत्रालय भारत सरकार शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि भारतीय समाज का सर्वाधिक उपेक्षित और पिछड़ा वर्ग है। घुमन्तू,अर्द्ध घुमन्तू एवं विमुक्त जनजातीय समुदाय की जो सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति है उस पर तो प्रकाश डाला साथ ही इन जातियों की पहचान करने तथा इनके कल्याण एवं विकास हेतु भारत सरकार द्वारा गठित जैसे ‘रेणके आयोग’  (2008), 2019 में प्रस्तुत ‘इदाते आयोग’ की 20 सूत्रीय सिफारिशों पर केन्द्र सरकार ने अवश्य कुछ कदम उठाये हैं। इन सभी विषयों पर बहुत ही सूक्ष्म तरीके से अवलोकन किया एवं इस कार्यक्रम देश-विदेश के विभिन्न शोधार्थी एवं प्रबुद्धजनों ने की। भाग लेने के साथ-साथ चयनित शोध पत्रों का वाचन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विवेक मिश्रा, सहायक आचार्य राजनीतिक विज्ञान विभाग गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं सह संयोजक तथा मंच संचालन का कार्य प्रवीण अधाना, शोधार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *