सीआरपीएफ कैंप में चलाया गया पौधारोपण अभियान, जवानों के परिवार ने मिलकर दो हजार से अधिक किया पौधा रोपण

सीआरपीएफ कैंप में चलाया गया पौधारोपण अभियान, जवानों के परिवार ने मिलकर दो हजार से अधिक किया पौधा रोपण

ग्रेटर नोएडा,12 जुलाई। भारत सरकार के संकल्प के अनुसार पर्यावरण सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्रुप केन्द्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नोएडा परिसर में रविवार आर.बी.सिंह, डीआईजी, ग्रुप केन्द्र नोएडा द्वारा पौधा रोप कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। अभियान के तहत परिसर में  कुल 2000 पौधें लगाये गए।

सीआरपीएफ कैंप में चलाया गया पौधारोपण अभियान, जवानों के परिवार ने मिलकर दो हजार से अधिक किया पौधा रोपणसीआरपीएफ कैंप में चलाया गया पौधारोपण अभियान, जवानों के परिवार ने मिलकर दो हजार से अधिक किया पौधा रोपण

जिसमें नीम के 1000 पौधे, पीपल के 5 पौधे, आवला के 100 पौधे, अर्जुन के 500 पौधे, जामुन के 161 पौधे, गुलमोहर के 260 पौधे, मोलश्री के 2 पौधे, पिलखन के 2 पौधे, बरगद के 30 पौधे, कच्छनार के 100 छायादार एवं फलदार पौधे  लगाए गए। इन पौधो के पालन पोषण के लिए परिसर के अधिकारियों कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यो द्वारा संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रेंज कार्यालय नोएडा, ग्रुप केन्द्र, नोएडा, 221 बटा., 235 बटा., एवं  वीआईपी  सुरक्षा एवं प्रशिक्षण के अधिकारियों, कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनार्दन उपाध्याय, कमांडेंट, प्रदीप कुमार, सहा. कमा.  ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *