जेपी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

-बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से अभिभावकों व अतिथियों को किया मुग्ध

ग्रेटर नोएडा,19 नवम्बर। जेपी पब्लिक स्कूल ने गौतमबुद्ध विवि के सभागार में अपना आठवां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी ग्रुप के एक्जक्यूटिव चेयरमैन मनोज गौड़ तथा विद्यालय की चेयरपर्सन उर्वशी गौड़, जेपी एजुकेशन की डायरेक्टर मनिका गौड़, प्रेसिडेंट कमांडर  एस.जी. सिंह, वाइस प्रेसिडेंट गिरीश चंद्रा ,जेपी एजुकेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एम.पी.शर्मा और विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता भंडूला के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस शुभ अवसर पर विभिन्न यूनिवर्सिटी तथा शिक्षा क्षेत्र के अन्य गणमान्य शिक्षाविद भी उपस्थित रहे। इस समारोह में गत वर्ष 2018-19 में शैक्षिक क्षेत्र में कक्षा 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा राष्ट्रीय स्तर पर सी.बी.एस.सी. टूर्नामेंट्स में उपलब्धि प्राप्त करने वाले खेल प्रतिभागियों के प्रोत्साहन संवर्धन के लिए विद्यालय प्रबंधन  समिति द्वारा नकदी रकम तथा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

नृत्य के उद्भव तथा विकास की यात्रा पर आधारित कार्यक्रम नृत्यांजलि द्वारा विविध भारतीय नृत्य विधाओं की मनमोहक प्रस्तुति द्वारा सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने का संदेश अत्यंत सराहनीय रहा। कथकली नृत्य कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य मुद्राओं तथा भाव भंगिमा द्वारा मनमोहक नर्तन रचना प्रस्तुत की ,जो आकर्षण का केंद्र रहा। अर्बन क्षेत्रों में विलुप्तप्राय नृत्यों की भी अभूतपूर्व झल्कियां देखने को मिली। शास्त्रीय तथा लोक नृत्यों का यह अद्भुत नृत्य-संयोजन युवाओं के लिए प्रेरक तथा भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता का संदेश देने का अतुल्य रहा। जिसे छात्र-छात्राओं ने रंगमंच पर भाव भंगिमा के साथ जीवंत कर सभी को सम्मोहित कर दिया। अभिभावक गण इसे नत्यांजलि प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि सांस्कृतिक विरासत की महत्ता का संदेश देने वाला विभिन्न नृत्यों का यह प्रदर्शन  युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। विद्यार्थियों के अपने अंदाज में पारंपरिक लोक प्रचलित नृत्यों को प्रस्तुत करने की झलक उनके बेबाक जवाबों में महसूस हुआ । अभिभावकों ने कार्यक्रम के सुगम संचालन की अत्यंत प्रशंसा की।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *