सहकारी समिति पर निकाय बैठक में किसानों से हुई वार्ता

 

रबूपुरा। कस्बा स्थित सघन सहकारी समिति पर बुधवार को वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ही दर्जनों किसानों ने भाग लिया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ठा. वीरेन्द्र सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा क्षेत्रीय सहयोग से हमारी समिति सबसे बेहतर चल रही है। आगे भी सभी से सहयोग अपेक्षित है जिससे और अच्छा मुकाम हासिल कर सके। किसी भी किसान को कोई समस्या नहीं हो इसके लिए सभी कर्मचारी सदैव प्रयासरत हैं। समिति सचिव धर्मवीर सिंह ने समस्त आय, व्यय के सम्बंध में जानकारी दी और किसानों को सहकारी समिति से जुड़ने की अपील करते हुए इसके ऋण, ब्याज, शिक्षा, भवन, कर्मचारी निधि, अनुदान एवं समिति से होने वाले लाभ के सम्बंध में जानकारी दी। इसके साथ ही सचिव ने बताया कि किसानों को समिति से मिलने वाले ऋण से अधिक लाभ होता है तथा अधिक से अधिक किसान समिति के सदस्य बनें। खाद्य, बीज एवं अन्य उर्वरक मिलने में किसी का भी असुविधा का सामना नहीं करना पडेंगा। इसके साथ ही खेत में पराली जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी के साथ ही पराली नहीं जलाने की अपील की गई। इस मौके पर डीसीबी प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव, उपसभापति सुखवीर सिंह, पूर्व सभापति बीरपाल सिंह, कोमल प्रधान, चन्द्रपाल सिंह, शंकरपाल, विनय कुमार, राजेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र भाटी, लाखन सिंह, मुनेश आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *