ठेकेदार ने मजदूर को काम से निकाला,घर जाने की आस में भटक रहा है एमपी का परिवार

घर पहुंचने की आस में मदद के लिए भटक रहा परिवार

घर पहुंचने की आस में मदद के लिए भटक रहा परिवार
रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत प्राधिकरण अधिकृत सैक्टर में मजदूरी करने वाले पति-पत्नी ठेकेदार के निकालने के बाद अपने घर पहुंचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। मदद की उम्मीद लेकर पुलिस के पास पहुंचे दम्पति को सहारा नहीं मिलने के कारण दो दिन से वह कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर समय बिता रहे हैं। विद्युतकर्मियों ने चंदा जुटा कर उनके खाने की पीने की व्यवस्था तो कर दी लेकिन अभी भी उन्हें घर पहुंचने की चिंता सता रही है। बकौल पीड़ित भवानी दास कुशवाहा करमासन घाट थाना बल्देवगढ़ मध्यप्रदेश(एमपी) के रहने वाला है। जोकि पिछले काफी समय से अपनी पत्नी के साथ प्राधिकरण अधिग्रहत निर्माधीन सैक्टरों में मजदूरी का कार्य करता है। बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व ठेकेदार ने उन्हे काम से निकाल दिया। अब काम से हटने के बाद उसने अपने घर लौटना चाहा और सोमवार को कोतवाली पहुंच कर मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने कोई मदद करने में असमर्थता जताते हुए इंतजार करने की बात कह कर टरका दिया। जिसके चलते दो दिन से दम्पति कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर समय बिता रहे हैं। मंगलवार को विद्युतकर्मियों ने आपस में चंदा जुटा कर उनके खाने-पीने व्यवस्था की है। उधर दोनों पति-पत्नी मददगारों से अपने घर पहुंचने की गुहार लगा रहे हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *