नवविवाहिता से दहेज उत्पीड़न में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

दहेज के लिये विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप:

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत नवविवाहिता से दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न व विरोध करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। कई बार समझौते के प्रयास के बावजूद ससुरालीजनों के नहीं मामने पर पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी जगपाल का आरोप है कि उसने अपनी बहन की शादी करीब 7 माह पूर्व रबूपुरा कोतवाली के गांव रौनीजा निवासी रोहित के साथ की थी तथा अपनी हैसियत अनुरूप दहेज दिया गया था। आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोग दिए गये दहेज से खुश नहीं थे तथा एक माह बाद ही 5 लाख नकदी व कार दहेज की मांग करने लगे। आरोप है कि पीड़िता के असमर्थता जताने पर उसका विभिन्न प्रकार से उत्पीड़न किया जाने लगा। कई बार समझाने के बाद भी उक्त लोग नहीं मानें और गत 16 अक्टूबर को पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने शिकायत पर रोहित, सुमन, नेहा व सतप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love