नुक्कड़ नाटक कर सामाजिक संस्था ने वायु प्रदूषण के प्रति किया जागरुक

Street play on Air Pollution awareness at Omaxe Connaught Place, Greater Noida.

ग्रेटर नोएडा,28 नवम्बर। वायु प्रदूषण की समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सामाजिक संस्था ह्यूमन टच फाऊंडेशन, ऑल इंडिया वुमेन  कांफ्रेंस ग्रेटर नोएडा तथा महिला दक्षता समिति ग्रेटर नोएडा ने नुक्कड़ नाटकों का आयोजन शहर के ओमेक्स मॉल में किया। इस नाटक को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया। संस्था की अध्यक्षा डॉ. उपासना सिंह ने वायु प्रदूषण के कारणों तथा समाधानों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए समाज के सभी वर्गों से त्वरित कार्यवाही का आह्वान किया। वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। प्रदूषण की वजह से पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण ने दिल्ली एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है।

प्रदूषण बढ़ने से लोग बहुत ज्यादा स्तर तक बीमार हो रहे हैं। इससे उनकी उम्र कम हो रही है। अत: प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक व्यापक स्वरूप में सोचना हर नागरिक का कर्तव्य है। पराली जलाए जाने के कारण वायु् प्रदूषण  बढ़ रहा है।  पराली की विकराल समस्या के लिए शीघ्र समाधान की सख्त आवश्यकता है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों के लिए पराली जलाने की विवशता को समझते हुए सरकार को मध्यस्थता की राह सुझाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। मनोरंजक और शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक समाज में जागरूकता फैलाने के लिए उपयोगी होते हैं अतः समाज के अनेक मुद्दों पर समय समय पर ऐसे नुक्कड़ नाटकों का आयोजन आवश्यक है। इस कार्यक्रम में  डॉ.  ताषा सिंह, तरूण गोस्वामी ,कृति नरेश तथा  अमर सिंह ने  सक्रिय  योगदान दिया ।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *