पर्यावरण को बचाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों के प्रति बरतना होगा संयम

पर्यावरण को बचाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों के प्रति बरतना होगा संयम

-सेलमार ने पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार का किया आयोजन

ग्रेटर नोएडा,8 जून। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में “पोस्ट कोविड-19-टुवर्ड्स बेटर गवर्नेंस फॉर इनवार्यमेंटल मैनेजमेंट एण्ड बायोडायवर्सिटी कन्सीडरेसन” विषय पर सेन्टर फॉर इनवार्यमेंटल लॉ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च (सेलमार) तथा डिपार्टमेंट ऑफ इनवार्यमेंटल साइंस की तरफ से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया। वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने मानव व्यवहार को स्वयं नियंत्रित तथा संतुलित करने पर जोर दिया। वर्तमान समय में कोविड प्रकोप से बचने तथा पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए जीव-जंतुओं के स्वाभाविक जीवन, ग्रीन-हाउस तथा भूगर्भ में पाये जाने वाले धातुओं आदि का उल्लेख करते हुए इस बात पर बल दिया कि मानव को इन सब के प्रति जागरूक रहते हुए प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के प्रति संयम बरतने तथा सचेत रहने का आह्वान किया, जिससे कि पर्यावरण को प्रतिकूल प्रभाव से बचाया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा मुख्यवक्ता गोपाल आर्या ने कोविड जैसे प्रकोप से बचने के लिए थ्री तथा फोर-आर जैसे फार्मूले पर बल देते हुए यह सचेत किया कि मनुष्य को अपने आचरण तथा व्यवहार को पुनर्व्यवस्थित करना पड़ेगा। कार्यक्रम में प्रो. मलकानी ने पर्यावरण तथा कोविड-19 से सम्बंधित वर्तमान विषय पर प्रकाश डालते हुए संबंधित कानून में संशोधन करने पर बल दिया। कार्यक्रम में प्रो. एस.के. सिंह ने भाग लेते हुए कोविड के विधिक पहलुओं पर अपने विचार प्रकट किये। वेबिनार के संयोजक डॉ.के.के. द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा वेबिनार के विषय-वस्तु को रखते हुए सभी गणमान्य वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। डॉ. प्रदीप तोमर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *