साथी हाथ बढ़ाना टीम ने ग्रेनो वेस्ट के गरीब बस्ती में सूखे राशन के पैकट व मास्क बांटा

साथी हाथ बढ़ाना टीम ने गरीब बस्ती में सूखे राशन के पैकट व मास्क बांटा

ग्रेटर नोएडा,8 जून। गौड सिटी-एक स्थित साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप के सदस्य लगातार जनता कर्फ्यू के बाद से सूखे राशन का वितरण जरुरत मंदो को करते आ रहे हैं। इस बार ये ग्रुप ने किसान चौक के पास बस्ती में जा कर मास्क, बच्चों को बिस्कुट, केला और महिलाओं को सूखा राशन का पैकट वितरित करने पहुंची। टीम के सदस्यों ने सबसे पहले सभी बच्चों के हाथ सेनिटाइज़ करवाये फिर सबको मास्क दिये, उसके बाद सोशल डिसटेनसिन्ग का खयाल रखते हुए लाइन से बच्चों को खाने का समान वितरण किया। वहीं ऐसे ही महिलाओं के भी हाथ सेनिटाइज़ करवाकर मास्क देकर लाइन लगा कर राशन दिया गया। साथ ही सबको कोरोना में कैसे अपने को सुरक्षित रखा जा सकता है बताया गया। सबको हाथ धोते रहने को कहा गया और मास्क या रुमाल का प्रयोग करने के लिये भी कहा गया। ग्रुप में कई लोग इस अच्छे कार्य के लिये सहयोग कर रहे है। इस बार भी कुछ नये रेसिडेंट संदीप झुन्झुन वाला, कमल जोशी, तबरेज ने भी सहयोग किया। टीम के सदस्यों ने बताया है कि वो इस नेक कार्य को ऐसे ही समय समय कर करते रहेंगे। इस दौरान अमित शर्मा, सरोज शर्मा, अनिता प्रजापति, अंकित शंक्धर, गौरव मित्तल, रंजीत सिंह, एल जे अस्थाना, सुजाता मान आदि सदस्य ग्रुप से जुडे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *