फिक्की की मदद से जीबीयू में आयोजित किया गया ऑनलाइन इंटर्नशिप मेला

फिक्की ने जीबीयू में आयोजित किया ऑनलाइन इंटर्नशिप मेला

-मेले में 900 से ज़्यादा छात्र, 250 से ज़्यादा रिक्तता के लिए 25 कंपनियों ने लिया हिस्सा

ग्रेटर नोएडा,31 मई। गौतम बुद्ध विश्ववद्यालय, ग्रेटर नोएडा में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (फिक्की) एवं नेशनल करियर सर्विस, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय, भारत सरकार  के सहयोग से ऑनलाइन इंटर्नशिप मेले का आयोजन 30 मई को किया गया। इस ऑनलाइन इंटर्नशिप मेले में 25 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लेंगी। जिनमें प्रमुख रुप से मीट ऐप्प, सुपर बोल्टर, डिजी गार्ड, पॉजिटिव गिफ्ट, एसेलोट कंटेंट डेवलपर, बोडीफिर्स्ट्स मार्केटिंग, कारवाले, मोनेक्सो,सेरेब मीडिया, फ्रोंटीजो,एडुरेका, वर्काफी,स्क्वाड, ग्रोअप ग्रुप  और स्टेंजा लिविंग शामिल हुए। इस अवसर पर अभिलाष मोहापात्र, प्रोजेक्ट मैनेजर और आयोजक ने कहा कि प्रतिभागी छात्रों ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट  के माध्यम से पंजीकरण एवं भाग लिया। उन्होंने ये भी बताया कि 900 से अधिक छात्रों ने क़रीब 200 वैकन्सीज़ के लिए भाग लिया। यह शॉर्ट लिस्ट हुए छत्रों का पहला चरण था। सभी इंटर्व्यू राउंड होने के उपरांत ऑनलाइन ऑफ़र लेटर प्रदान किए जाएंगे। इस मेले के प्रमुख अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने मेले का उद्घाटन प्रातः दस बजे किया। इस मौक़े पर फिक्कीI से दीप्ति सिंह एवं अभिलाष महापात्रा  और जीबीयू से डा. विनय लिटोरिया एवं अभिनव शर्मा उपस्थित थे। अभिलाष मोहापात्रा ने ये भी जानकारी दी कि फिक्की यूट्यूब वेबिनार द्वारा विभिन्न विषयों के परिपेक्ष में कोविड-19 के बाद उभरते करियर परिदृश्य के लिए -“कौशल प्रशिक्षक प्रदाताओं और उच्च शिक्षा संस्थानों को कैसे तैयार रहना चाहिए” विषय पर 15 मई से 29 मई, 2020 तक प्रतिदिन प्रातः 11.30 वेबीनार आयोजित कर चुका है । जिसके विषय थे- इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र, बैंकिंग और वित्त क्षेत्र, विभिन्न क्षेत्रों में प्रोद्यौगिकी कौशल, चिकित्सा के क्षेत्र, कृषि उद्योग, जीवन विज्ञान, खेल और फिटनेस क्षेत्र एवम् मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र आदि।  यह ऑनलाइन इंटरनशिप मेला आने वाले ऑनलाइन जॉब मेले की एक छोटी सी प्रतिलिपि है ।उन्होंने कहा जुलाई में प्रस्तावित जॉब मेला इस हो प्रकार विराट अंतर्देशिये समारोह रहेगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *