बच्चे अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से विपरीत परिस्थिति में कर रहे हैं रचनात्मक कार्य

ग्रेटर नोएडा,3 जून। लॉक डाउन-5 के साथ बच्चे लम्बे समय से अपने घरों में रहने को मजबूर हुए हैं, अब स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां भी हो चुकी है। ऐसे में बच्चे अपना खाली समय रचनात्मक कार्यों में लगा रहे हैं।

एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के बच्चे मनी शर्मा  और शौर्य कक्षा नौवीं के विद्यार्थी है आजकल गर्मी की छुट्टियां चल रही है और इसी दौरान यह अपनी कला को दिखा रहे हैं यह सर्वविदित है कि पूरा संसार कोरोना वायरस से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर हमारे ये बच्चे अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और अपने अंदर जो छुपी हुई कला है उसे भी निकाल रहे हैं।

सौर्य चौहान का कहना है कि हम सभी लोग अपने घर पर रह रहे हैं। इस समय को हम अलग-अगल कार्य करके इसका सही उपयोग कर रहे हैं। इस समय में बहुत सारी पेंटिंग बनाकर अपने समय का सदुपयोग किया है तथा बहुत सी कोरोना की पेंटिंग बनाकर लोगों को जगाकर करने का प्रयास किया है। इसलिए इस समय पर लोग अपने टैलेन्ट को निखारकर अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *