बच्चे सोशल मीडिया  छोड़कर स्वास्थ्य पर दे ध्यान-चेतन शर्मा

#9th Annual Sports Day 2019(Final day) # St. Joseph's School, Greater Noida.

-सेन्ट जोसेफ स्कूल के वार्षिक खेलोत्सव में बच्चों ने दी संगीतमय प्रस्तुति

-कक्षा छह से लेकर कक्षा 12 तक के वार्षिक खेल और सांस्कृति उत्सव का आयोजन

ग्रेटर नोएडा,6 दिसम्बर। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-वन में चल रहे 19वें वार्षिक खेल दिवस के दूसरे दिन शुक्रवार को कक्षा नर्सरी तथा कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच खेल प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। हालांकि प्रतियोगिताओं का यह दौर पिछले एक महीने से चल रहा था। जिसमें लम्बी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, तस्तरी फेंक, फुटबॉल, वॉलीबाल, बास्केट बॉल जैसी अनेकों स्पर्धाएं आयोजित की जा चुकी है।

#9th Annual Sports Day 2019(Final day) # St. Joseph's School, Greater Noida.
#9th Annual Sports Day 2019(Final day)
# St. Joseph’s School, Greater Noida.

प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने 288 अंक लेकर प्रथम, रेड हाउस ने 269 अंक लेकर द्वितीय, यलो हाउस ने 244 अंक लेकर तृतीय और ब्लू हाउस 180 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहा। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा तथा उनके साथ प्रो-कबड्डी टीम के सदस्य आषीष नागर तथा स्कूल के पूर्व विद्यार्थी व भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित वरूण सिंह भाटी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चेतन शर्मा ने कहा कि सबसे पहले तो विद्यार्थी वाट्स एप और फेसबुक को नो कहें। उसके बाद शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन, जिसमें पालक का साक एवं बाजरा की रोटी जो आज सर्दी के मौसम में अत्यंत लाभकारी हैं का सेवन करें तथा बर्गर-पिज्जा जैसे आधुनिक एवं गैर जरूरी भोजन से दूर रहें।

#9th Annual Sports Day 2019(Final day) # St. Joseph's School, Greater Noida.
#9th Annual Sports Day 2019(Final day)
# St. Joseph’s School, Greater Noida.

वही कम से कम किसी एक खेल को अपनाते हुए अपना जीवन का हिस्सा बनाऐं। फल दौड़ बलिका वर्ग में अनविया खान प्रथम, बालक  वर्ग में युग कौषिक प्रथम आए। 400 मी दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में प्रद्युम्न गुप्ता प्रथम और बालिका  वर्ग में आकांक्षा प्रथम रहीं। जूनियर बालक वर्ग में अनमोल षर्मा प्रथम, बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम रहीं। सीनियर बालक वर्ग में लक्ष्य प्रताप प्रथम, 200 मीटर दौड़ बालिका में सान्वी कांडपाल प्रथम रहीं।

जूनियर वर्ग बालिका में अंषिका अभिजीत  प्रथम, बालक वर्ग में प्रनव पाल प्रथम रहे। सीनियर वर्ग बालिका में पृषा प्रथम और बालक वर्ग में गोविन्द अग्रवाल प्रथम रहे। सीनियर वर्ग 100 मीटर बालिका दौड़ में  पृषा प्रथम, बालक वर्ग में गोविन्द अग्रवाल प्रथम रहे। जूनियर वर्ग बालिका में अंशिका प्रथम, बालक वर्ग में प्रणव पाल प्रथम रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग में सान्वी प्रथम, बालक वर्ग में निक्की प्रथम रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों  अभिभावकगण साक्षी रहे, जिन्होंने हर पल बच्चों के खेल व प्रस्तुत की गयी नृत्यकला की करतल ध्वनि से सराहना की। अंत में फादर ऑल्विन पिन्टो ने भी खुशी जताते हुए विद्यार्थियों को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए अभिभावकों के सहयोग का भी तहे दिल से धन्यवाद किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *