बरसात से पहले युद्ध स्तर पर शुरू हुई नालों की सफाई

बरसात से पहले युद्ध स्तर पर शुरू हुई नालों की सफाई

रबूपुरा। बरसात के दिनों में कस्बे में जलभराव की स्थिति से उत्पन्न होने वाली समस्या को देखते हुए कस्बे के नालों की कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। नगर पंचायत ने आगामी दिनों में मानसून की दस्तक से पहले कस्बा स्थित मुख्य नालों की सफाई का अभियान शुरू किया है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रोविन सिंह ने बताया कि मुख्य नालों में कचरे की वजह से पानी निकासी में रूकावट हो जाती है। जिससे बरसात होने पर रास्तों में पानी भर जाता है तथा कस्बे में आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पडता है व बरसात का पानी जल संचय के लिए बनाए गए तालाबों तक नहीं पहुंचता है। कस्बे में आवागमन की समस्या एवं भूमि के गिरते जलस्तर को रोंकने के लिए तालाबों में बरसात का पानी एकत्रित होना अति आवश्यक है। नगर पंचायत द्वारा समय से नालों की सफाई से जलराव की समस्या से तो निजात मिलेगी साथ ही तथा बारिस का पानी आसानी से तालाबों तक पहंुच सकेगा। जोकि गिरते भू जलस्तर को बचाने में सहायक भी होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *