बिमटेक विद्या केन्द्र कम्प्यूटर प्रशिक्षण पाने वाले बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा,16 जनवरी। बिमटेक विद्या केंद्र गैर सरकारी संगठन, परिचौक पर प्रमाण-पत्र एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था द्वारा चलाए जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण कर चुके 20 अभ्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया। संस्था अभ्यर्थियों का सम्पूर्ण विकास करने हेतु समय समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। विगत 25 दिसम्बर को संस्था द्वारा अभ्यर्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था। गुरुवार को उन विद्यार्थियों में से भी उपरोक्त कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार प्राप्त करने वाले 19 विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अश्वनी कुमार चौधरी, चेयरमैन आरसीवी युनिवर्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. ऋषि तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि को बिमटेक विद्या केंद्र के सभी कार्यों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार मुख्य अतिथि के हस्त कमलों से प्रदान किये गए। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धित करते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में ज्ञान साझा किया गया साथ ही साथ निरंतर प्रशिक्षण ग्रहण करने हेतु स्वयं द्वारा चलाई जाने वाली संस्था के लिए प्रस्ताव भी दिया गया। इस दौरान प्रदीप कुमार लोहानी, डिजाइन चीफ मैनेजर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. ग्रेटर नोएडा ने विद्यार्थियों को ईधन (पेट्रोल,डीजल) बचाव के महत्व एवं ईधन बचने हेतु संकल्प भी करवाया।  कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को चॉक्लेट बाँटी गयी। समारोह में बिमटेक विद्या केंद्र परिवार के सभी सदस्य मिथलेश कुमार, अंकित वर्मा, जीतेन्द्र सुधीर और रेनू सिंह आदि उपस्थित रहे।

बिमटेक विद्याकेन्द्र पर एक नजर………

परी चौक स्थित बिमटेक विद्या केंद्र एक गैर सरकारी संस्था जहां विद्यार्थी न सिर्फ ज्ञान प्राप्त कर रहें हैं, बल्कि सकारात्म जीवन हेतु कौशल विकास भी प्राप्त कर रहे हैं| मेट्रो के निचे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की यह पहली मिसाल है जो 13 जुलाई 2019 से शुरू की गयी, संस्था में वर्तमान में 220 से भी अधिक विद्यार्थी पंजीकृत है जो विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम की शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं,  जैसे की सुबह 08:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक विद्यार्थिक आधारभूत शिक्षा प्राप्त करते है, दोपहर में 02:00 बजे से कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थी कठिन विषय का ज्ञान प्राप्त करते हैं एवं इसी के सामानांतर कक्षा 8  या उससे अधिक पढ़े विद्यार्थी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। यहां पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी कमजोर वर्ग या वंचित वर्ग के वे गरीब विद्यार्थी है जिनके पास शिक्षा ग्रहण करने हेतु पैसा नहीं है और जिनके माता पिता आर्थिक रूप से उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलवाने में असमर्थ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *